11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगारंग कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने बिखेरे जलवे

रंगारंग कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने बिखेरे जलवेशिक्षा दिवस समारोह श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में हुआ शुरूसंवाददाता, पटना श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित दो दिवसीय शिक्षा दिवस समारोह में मंगलवार को विभिन्न स्कूली बच्चों की ओर से रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई. कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई. श्री राम सैटेनियल स्कूल के […]

रंगारंग कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने बिखेरे जलवेशिक्षा दिवस समारोह श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में हुआ शुरूसंवाददाता, पटना श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित दो दिवसीय शिक्षा दिवस समारोह में मंगलवार को विभिन्न स्कूली बच्चों की ओर से रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई. कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई. श्री राम सैटेनियल स्कूल के बच्चों ने गणेश वंदना पर प्रस्तुति दी, जिसके बाद डीएवी खगौल द्वारा बांसुरी वादक एवं देशभक्ति गीत की प्रस्तुति देकर मंत्रमुग्ध कर दिया. इसके बाद एक से बढ़कर एक स्कूलों की दमदार प्रस्तुति होती रही. बिशप स्कॉट स्कूल के बच्चों द्वारा जैसे ही लोकनृत्य की प्रस्तुति हुई, पूरा हॉल तालियाें की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. बच्चों ने रंग-बिरंगे परिधानों में धमाकेदार प्रस्तुति दी. किलकारी के बच्चों ने धमाल बैंड पर नृत्य पेश किया. कार्यक्रम में कुल 15 स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया. इनमें रेडिएंट स्कूल, आरपीएस पब्लिक स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल, इंटरनेश्नल स्कूल व संत माइकल्स हाई स्कूल शामिल रहे. मंच का संचालन अर्चना चौधरी ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें