11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शॉपिंग से खिले प्रतष्ठिान, सड़कों पर जाम का रेला

शॉपिंग से खिले प्रतिष्ठान, सड़कों पर जाम का रेला- धनतेरस पर्व पर खरीदारी को निकले लोग, शहर के चौक-चौराहे जाम में उलझे – दोपहर से ही दिखने लगा था जाम का असरसंवाददाता, पटना धनतेरस यानि की शॉपिंग पर्व. सोमवार को शहर में इसका खास असर दिखा. व्यवसायिक प्रतिष्ठान तो धमाकेदार खरीदारी से खिले रहे पर […]

शॉपिंग से खिले प्रतिष्ठान, सड़कों पर जाम का रेला- धनतेरस पर्व पर खरीदारी को निकले लोग, शहर के चौक-चौराहे जाम में उलझे – दोपहर से ही दिखने लगा था जाम का असरसंवाददाता, पटना धनतेरस यानि की शॉपिंग पर्व. सोमवार को शहर में इसका खास असर दिखा. व्यवसायिक प्रतिष्ठान तो धमाकेदार खरीदारी से खिले रहे पर ट्रैफिक का बुरा हाल रहा. दोपहर बाद से ही बोरिंग रोड, इनकम टैक्स, डाकबंगला चौराहा, एक्जिवशन रोड, फ्रेजर रोड, गांधी मैदान, बाकरगंज पाटलिपुत्रा गोलंबर जाम में उलझ गया था. इसके आलावा बड़े शॉपिंग कॉम्पलेक्स, मॉल के बाहर सड़क जाम का असर दिखा. खरीदारी काे निकले लोग घंटों जाम में फंसे रहे. बोरिंग रोड, डाकबंगला और बाकरगंज इलाके में ज्वेलरी मार्केट अधिक होने के कारण सड़कों पर भारी भीड़ दिखी. पूरे दिन गाड़ियां सड़काें पर घिसटती रही. ट्रैफिक उलझा रहा. खास बात यह है कि मुख्य सड़कों के अलावा शहर की गलियां भी जाम में थी. गली में बड़ी गाड़ियों के घुस जाने से खासी परेशानी हुई. सड़क की पटरियों पर पूजा के सामान व पटाखे की दुकान सजने के कारण भी ट्रैफिक पर असर पड़ा. लोगों को व्यवसायिक प्रतिष्ठानों तक पहुंचने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी. ट्रैफिक पुलिस के प्रयास के बावजूद देर रात तक जाम बना रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें