10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में 413.89 करोड़ रुपये का हुआ कारोबार

पटना में 413.89 करोड़ रुपये का हुआ कारोबार प्रदेश में 1379.65 करोड़ का हुआ कारोबार धनतेरस में बाजार पर बरसा धनएलइडी की चाल रही तेजराजेश कुमार, पटना धनतेरस के दिन राजधानी समेत पूरे प्रदेश के बाजार में जम कर धन बरसा. लोगों ने परंपरा के अनुसार खरीदारी की. सुबह से बाजारों में भीड़ दिखने लगी […]

पटना में 413.89 करोड़ रुपये का हुआ कारोबार प्रदेश में 1379.65 करोड़ का हुआ कारोबार धनतेरस में बाजार पर बरसा धनएलइडी की चाल रही तेजराजेश कुमार, पटना धनतेरस के दिन राजधानी समेत पूरे प्रदेश के बाजार में जम कर धन बरसा. लोगों ने परंपरा के अनुसार खरीदारी की. सुबह से बाजारों में भीड़ दिखने लगी थी. जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, लोगों की भीड़ भी बढ़ने लगी. शाम होते ही राजधानी की सड़कें खरीदारों से पट गयी. देर रात तक लोग खरीदारी करते रहे. एक अनुमान के अनुसार राज्य में लगभग 1379.65 करोड़ रूपये के सामान की बिक्री हुई है. पटना में अकेले 413.89 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है. पटना सहित पूरे राज्य में सोने-हीरे के आभूषणों से लेकर ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, बरतन, आइटी, मोबाइल, प्रोपर्टी, फर्नीचर आदि की खरीदारी में लोग दिन भर जुटे रहे. इनके अलावा गणेश-लक्ष्मी की प्रतिमा, पटाखे, सजावट की सामग्रियों की खूब बिक्री हुई. आभूषण की दुकानों में खरीदारों की भीड़ : सोमवार को आभूषण की दुकानों में जबरदस्त भीड़ रही. इस साल गहने, सिक्के व मूर्तियां मिला कर 350 करोड़ रूपये के कारोबार का अनुमान लगाया जा रहा है. सर्राफा बाजार पर लोगों ने सबसे ज्यादा पैसे खर्च किये. इस साल सोने और चांदी की कम कीमत के कारण दुकानों में जबरदस्त भीड़ रही. ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए आभूषण दुकानदारों ने कई आकर्षक ऑफर भी दिये. दुकानदारों ने ग्राहकों को मेकिंग पर छूट के साथ-साथ हीरे के आभूषण पर भी छूट उपलब्ध कराये. ग्राहकों ने योजनाओं का जमकर लाभ उठाया. पहले से बुकिंग कराये लोगों ने काफी राहत की सांस ली. कार व बाइक की बिक्री से डीलर उत्साहित : कार व बाइक की बिक्री से डीलर उत्साहित दिखे. धनतेरस तक सूबे में लगभग 3,000 कार व 45,000 बाइक बिके. जबकि बाकी बचे कार व बाइक की डिलिवरी छठ तक होगी. कार डिलिवरी के लिए डीलरों ने अतिरिक्त कर्मचारी लगा रखे थे. कार की औसतन कीमत छह लाख रूपये के हिसाब से 180 करोड़ रूपये होता है. औसत कीमत 50,000 रूपये के हिसाब से 45,000 बाइक के 225 करोड़ होता है. वाणिज्यिक वाहन लगभग 110 करोड़ रूपये के बिक गये. इसमें ट्रक, टेंपों से लेकर भारी वाहन शामिल है. इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार : इस मार्केट में सबसे बड़ा योगदान एलइडी का रहा. अकेले लगभग 50,000 पीस एलइडी बिक गये. इसके अलावा अधिक कीमत के रेफ्रिजरेटर, होम थियेटर, माइक्रो ओवेन के बाजार में तेजी रही. इसके बाद कैमरा, आइटी उत्पाद आदि शामिल है. यह बाजार लगभग 336.65 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया. बर्तन बाजार : पूजा के दौरान बर्तन की खरीदारी अच्छी हुई. खासकर धनतेरस पर. इसके साथ ही बिहार में छठ पूजा के लिए लोग पीतल, तांबा आदि के बर्तनों की खरीदारी की. पूरे राज्य में इस दौरान 31 करोड़ से ज्यादा के बर्तन बिकने का अनुमान है. इसी प्रकार फर्नीचर में कारोबार 30 करोड़ रूपये रहा. वहीं प्रोपर्टी व शेयर बाजार मंदा रहा. उम्मीद से काफी कम कारोबार का अनुमान है. धनतेरस पर कीमतें : ———————सोना ————————2010 19,900 रुपये प्रति 10 ग्राम2011 27050 रुपये प्रति 10 ग्राम2012 31850 रुपये प्रति 10 ग्राम 2013 31050 रुपये प्रति 10 ग्राम 2014 27850 रुपये प्रति 10 ग्राम 2015 26050 रूपये प्रति 10 ग्राम चांदी —————2010 35,000 रुपये प्रति किलो 2011 54,000 रुपये प्रति किलो 2012 59,500 रुपये प्रति किलो2013 48,500 रुपये प्रति किलो2014 38,000 रुपये प्रति किलो2015 35,900 रूपये प्रति किलो 2014 का रेट : सोने-चांदी के सिक्के का रेट : सोने का सिक्का (10 ग्राम) : 32,526 (5 ग्राम) : 16,417 चांदी का सिक्का (100 ग्राम) : 6,200 (50 ग्राम) : 3,100 पुराना चांदी का सिक्का (11.6 ग्राम) : 1,100 नया चांदी का सिक्का (10 ग्राम) : 500 2015 का रेट : सोने-चांदी के सिक्के का रेट : सोने का सिक्का (10 ग्राम) : 26,800 (5 ग्राम) : 13,500 चांदी का सिक्का (100 ग्राम) : 4,800 (50 ग्राम) : 2,400 पुराना चांदी का सिक्का (11.6 ग्राम) : 1,000 नया चांदी का सिक्का (10 ग्राम) : 450-500

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें