13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्ट टू : पटना जिले के उम्मीदवारों का रिकॉर्ड

पार्ट टू : पटना जिले के उम्मीदवारों का रिकॉर्ड4. छठी बार लगातार बांधा जीत का सेहरा : पटना साहिब बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने लगातार छठी बार इस सीट पर जीत हासिल की. यहां दिलचस्प मुकाबला रहा. राजद के संतोष मेहता ने पहली बार उनको कड़ी टक्कर दी, जिसके चलते वे […]

पार्ट टू : पटना जिले के उम्मीदवारों का रिकॉर्ड4. छठी बार लगातार बांधा जीत का सेहरा : पटना साहिब बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने लगातार छठी बार इस सीट पर जीत हासिल की. यहां दिलचस्प मुकाबला रहा. राजद के संतोष मेहता ने पहली बार उनको कड़ी टक्कर दी, जिसके चलते वे मात्र 2792 वोट से ही जीत हासिल करने में सफल हो सके. पिछली बार उनकी जीत का अंतर करीब 60 हजार रहा था.हाइ प्रोफाइल सीट होने की वजह से लोगों को इस पर अधिक ध्यान था. यहां आरजेडी के संतोष मेहता का पलड़ा शुरुआत से ही भारी रहा. दो राउंड तक वे अपने प्रतिद्वंदी भाजपा के नंदकिशोर से दो हजार वोट से आगे चल रहे थे. तीसरे राउंड में नंदकिशोर आगे हुए और पांचवें राउंड तक बढ़त 2081 की कर ली. इसके बाद वे लगातार रेस में आगे बने रहे. यहां पर मुकाबला इन्हीं दो दलों के बीच हुआ. तीसरे स्थान पर रहे शिवसेना के नंदू कुमार को मात्र 2694 वोट मिले. विजेता प्रत्याशी : नंदकिशोर यादव, भाजपावोट मिले : 88108इन्हें हराया : संतोष मेहता, राजदवोट मिले : 85316जीत का अंतर : 2792अन्य प्रत्याशियों को मिले मत : नंदू कुमार, शिव सेना- 2694वीरेंद्र ठाकुर, आरएसपी- 1857नोटा – 1332 जीत के बोल : जनता ने छठी बार मुझे पूरी ताकत से जिताया है. क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता होगी. पूरी ताकत से मैं क्षेत्र का विकास करूंगा. जीत के लिए जनता का धन्यवाद.जनता की उम्मीद : सड़क जाम व अतिक्रमण से मुक्ति, गंगा पाथ वे का निर्माण, पेयजल की समस्या दूर करना. …………………………………………………..5. तीस हजार के बड़े अंतर से जीते रामानंद : फतुहा (फोटो)फतुहा विधानसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार डॉ रामानंद यादव ने तीस हजार के बड़े अंतर से जीत हासिल की. उन्होंने लोजपा के सत्येंद्र कुमार सिंह को हराया. मतगणना के दौरान डॉ रामानंद शुरु से ही आगे रहे और उनकी बढ़त अंत तक कायम रही. पहले दो राउंड में ही उनकी बढ़त 3500 से अधिक हो गयी थी. 22 वें राउंड तक उन्हें कोई खास टक्कर नहीं मिली. सबसे पहले जीत का प्रमाण पत्र भी उनको ही मिला. डॉ रामानंद को उनके विधानसभा क्षेत्र में सपा और भाकपा माले के उम्मीदवारों के चलते सेंधमारी की उम्मीद थी, लेकिन उनका कोई प्रभाव नहीं दिखने से वे क्लीन स्वीप करने में सफल रहे. रामानंद दूसरी बार फतुहा से विधायक बने हैं. इससे पहले वह पटना पश्चिम विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. विजेता प्रत्याशी : डॉ रामानंद यादव, राजद वोट मिले : 77210इन्हें हराया : सत्येंद्र कुमार सिंह, लोजपा वोट मिले : 46808जीत का अंतर : 30402अन्य प्रत्याशियों को मिले मत : सतीश कुमार, सपा – 5854शैलेंद्र कुमार, माले – 4263 नोटा – 3493 जीत के बोल : आजादी के बाद हम पहले विधायक हैं जिसने फतुहा क्षेत्र का विकास किया था. विकास के नाम पर ही हमको वोट मिला है. आगे भी क्षेत्र का विकास करेंगे और जनता के सहयोग से उनकी आकांक्षा-अपेक्षाओं को पूरा करने का प्रयास किया जायेगा.जनता की उम्मीद : सड़कों का विकास, गांवों में सिंचाई की सुविधा, शिक्षा का विकास…………………………………………………………..6. पिछड़ने के बाद अंतिम दौर में मिली जीत : दानापुर जिले में सबसे दिलचस्प परिणाम दानापुर विधानसभा क्षेत्र का रहा. इस विधानसभा से भाजपा की आशा देवी ने पहले दौर में लगातार पिछड़ने के बाद अंतिम के राउंडों में बढ़त बनाते हुए लगातार चौथी बार जीत हासिल की. निर्दलीय उम्मीदवार टिंकू यादव ने राजद प्रत्याशी का पूरा खेल बिगाड़ दिया. टिंकू ने राजद के वोट बैंक में सेंधमारी करते हुए 13 हजार से अधिक वोट मिले, जिसके चलते भाजपा की आशा देवी 5209 वोट से जीत हासिल करने में सफल रहीं. अाशा देवी दसवें राउंड तक 7600 से ज्यादा वोटों से पिछड़ चुकी थी, लेकिन 22 राउंड की मतगणना के 20 वें राउंड में राजकिशोर प्रसाद पर निर्णायक बढ़त बनायी. 20 वें राउंड में उनको 2729 वोट की बढ़त मिली जो 22 वें राउंड में 5209 वोट पर आकर खत्म हुई.विजेता प्रत्याशी : आशा देवी, भाजपावोट मिले : 72192इन्हें हराया : राजकिशोर यादव, राजद वोट मिले : 66983जीत का अंतर : 5209अन्य प्रत्याशियों को मिले मत : टिंकू यादव, निर्दलीय- 13002 नरसिंह कुमार, बसपा- 3246नोटा- 3267 जीत के बोल : इस जीत से साफ है कि क्षेत्र के लोग विकास में विश्वास करते हैं. यह चुनाव जात-पात का नहीं था. लोकतंत्र का असली चेहरा सामने आया है. मैं जनता के बीच रहकर सेवा करती रहूंगी. जनता की उम्मीद : दियारा को कटाव से मुक्ति व पक्का पुल, शहरी क्षेत्र में पेयजल व जलजमाव की समस्या. ग्रामीण क्षेत्र में नलकूप की व्यवस्था………………………………………………

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें