Advertisement
युवती से छेड़खानी
मनेर के गौरेयास्थान में घटी घटना मनेर : थाना क्षेत्र के गौरेयास्थान, जीवराखनटोला कॉलोनी में शनिवार की देर शाम युवती से गांव के ही कुछ मनचले युवकों ने छेड़खानी की. इसके बाद गांव के दो पक्ष आपस में भिड़ गये़ दोनों पक्षों के लोगों ने जम कर रोड़ेबाजी व गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. […]
मनेर के गौरेयास्थान में घटी घटना
मनेर : थाना क्षेत्र के गौरेयास्थान, जीवराखनटोला कॉलोनी में शनिवार की देर शाम युवती से गांव के ही कुछ मनचले युवकों ने छेड़खानी की. इसके बाद गांव के दो पक्ष आपस में भिड़ गये़ दोनों पक्षों के लोगों ने जम कर रोड़ेबाजी व गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. फायरिंग व रोड़बाजी के बाद गांव में तनाव का माहौल व्याप्त है. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. जानकारी के अनुसार गौरेयास्थान, जीवराखनटोला कॉलोनी में देर शाम को बाजार कर अपने घर जा रही युवती से गांव के ही कुछ मनचले किस्म के युवकों ने छेड़खानी की. घर पहुंच कर इस घटना की जानकारी युवती ने अपने परिजनों को दी.
इसे सुन कर परिजन आक्रोशित हो गये और युवती के परिजन युवकों के घर चेतावनी देने पहुंच गये. इसे लेकर दोनों पक्ष के लोगों में कहा-सुनी हो गयी. बात काफी बढ़ गयी. बस क्या था दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गये और ताबड़तोड़ रोड़ेबाजी व कई चक्र हवाई फायरिंग करने लगे.
इस घटना के बाद गांव रणक्षेत्र में तब्दील हो गया, जिसे लेकर गांव के लोगों के बीच भगदड़ की स्थिति मच गयी. सूचना पहुंची मनेर पुलिस मामले को शांत कराया. इस संबध थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement