साइकिल बना रही लोगों की सेहतफ्लैगस्वास्थ्य जागरूकता भी बढ़ी साइकिल चलाओ पर्यावरण बचाओ अभियान से पर्व-त्योहार का माहौल होते हुए भी हर दिन 978 पुरुष और 62 महिलाएं भाग ले रही अभियान मेंसंवाददाता, पटना वन पर्यावरण विभाग द्वारा पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान में पिछले साढ़े चार माह से चल रहे ‘साइकिल चलाओ-पर्यावरण बचाओ’ अभियान में लोग सिर्फ पर्यावरण बचाने के प्रति ही जागरुक नहीं हो रहे हैं, बल्कि स्वास्थ्य को ले कर भी सर्तक हो रहे हैं. उक्त दावा शनिवार को वन प्रमंडल पदाधिकारी बीएन गुप्ता ने किया है. वन पर्यावरण विभाग द्वारा पटना शहरी क्षेत्र में प्रदूषण कम करने, शहरी ट्रैफिक का दबाव घटाने, राष्ट्रीय संसाधनों की बचत और आम नागरिकों के बेहतर स्वास्थ्य -समृद्धि के लिए संजय गांधी जैविक उद्यान में ‘साइकिल चलाओ-पर्यावरण बचाओ’ अभियान चलाया जा रहा है. वन प्रमंडल पदाधिकारी ने इस अभियान को शत-प्रतिशत सफल बताया है. जनवरी से प्रतिभागी होंगे पुरस्कृतअभियान में प्राय: सभी उम्र की महिला व पुरुषों में जागरुकता बढ़ी है. पर्व-त्योहार का माहौल होते हुए भी हर दिन बड़ी संख्या में महिला व पुरुष इस अभियान में शिरकत कर रहे हैं. वन प्रमंडल पदाधिकारी ने बताया कि इस अभियान में हर दिन 978 पुरुष और 62 महिलाएं भाग ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि जनवरी में ‘साइकिल चलाओ-पर्यावरण बचाओ’ अभियान में शिरकत करनेवाले प्रतिभागियों को वन विभाग पुरस्कृत भी करेगा. पुरस्कार में प्रतिभागियों को साइकिल, ट्रैक सूट और टी-शर्ट आदि दिये जायेंगे.
BREAKING NEWS
साइकिल बना रही लोगों की सेहत
साइकिल बना रही लोगों की सेहतफ्लैगस्वास्थ्य जागरूकता भी बढ़ी साइकिल चलाओ पर्यावरण बचाओ अभियान से पर्व-त्योहार का माहौल होते हुए भी हर दिन 978 पुरुष और 62 महिलाएं भाग ले रही अभियान मेंसंवाददाता, पटना वन पर्यावरण विभाग द्वारा पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान में पिछले साढ़े चार माह से चल रहे ‘साइकिल चलाओ-पर्यावरण बचाओ’ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement