सुहाने गीतों को सुन हो रही थी शॉपिंगलाइफ रिपोर्टर पटनाफेस्टिव सीजन में लोगों में शॉपिंग का उत्साह ज्यादा होता है क्योंकि उन्हें इन दिनों शॉपिंग में कई तरह के ऑफर मिलते हैं. इन्हीं ऑफर को देखते हुए गुरुवार को गया गुमटी रोड स्थित रत्नप्रिया ज्वेलर्स में शॉपिंग हो रही थी. यहां ग्राहक अपने पसंद की ज्वेलरी के साथ आकर्षक ऑफर का भी लुत्फ उठा रहे थे. ग्राहकों का उत्साह तब और बढ़ गया, जब शॉप के सामने प्रभात खबर ने शॉपिंग फेस्टिवल का आयोजन किया. इस दौरान लोगों को तूझ संग प्रीत लगायी सजना… ओ साहिबा, ओ साहिबा… जाने मन जाने मन, पलट तेरी नजर…जैसे कई सुहाने गीत सुनने का मौका मिला. इस कार्यक्रम में कलाकारों ने कई नये-पुराने फिल्मी गीतों को प्रस्तुत किया, जिसे सुन लोगों की भीड़ जमती गयी. यहां गीतों के साथ-साथ लोगों को रत्नप्रिया ज्वेलर्स ( शॉप नंबर 118) में दीवाली के मौके पर मिल रहे सभी ऑफर को जानने और समझने का मौका मिला. यहां लोगों ने शॉपिंग के साथ-साथ गीतों का भी पूरा लुत्फ उठाया. हमारे यहां ग्राहकों की पसंद का पूरा ख्याल रखा जाता है. कई तरह की नयी डिजाइन की ज्वेलरी मिल रही है, जो हेवी और लाइट दोनों वेट में है. दीवाली में ग्राहकों को ऑफर के रूप में हॉलमार्क गोल्ड ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. वहीं डायमंड की ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर 100 प्रतिशत की छूट है. अरुण प्रकाश, ओनर, रत्नप्रिया ज्वेलर्सदीवाली के मौके पर मैं हर साल ज्वेलरी की शॉपिंग करती हूं, क्योंकि इस अवसर पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है. साथ ही दीवाली में कई तरह के ऑफर भी मिल जाते हैं. मैं रत्नप्रिया ज्वेलर्स से कंगन खरीद रही हूं. ऐसे में खरीदारी में अच्छी-खासी छूट मिल जाती है. इसलिए हम ऐसे समय का इंतजार करते हैं.सबिता देवी, जक्कनपुर
BREAKING NEWS
सुहाने गीतों को सुन हो रही थी शॉपिंग
सुहाने गीतों को सुन हो रही थी शॉपिंगलाइफ रिपोर्टर पटनाफेस्टिव सीजन में लोगों में शॉपिंग का उत्साह ज्यादा होता है क्योंकि उन्हें इन दिनों शॉपिंग में कई तरह के ऑफर मिलते हैं. इन्हीं ऑफर को देखते हुए गुरुवार को गया गुमटी रोड स्थित रत्नप्रिया ज्वेलर्स में शॉपिंग हो रही थी. यहां ग्राहक अपने पसंद की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement