ब्यूटी बॉक्स महिलाओं की जान लाइफ रिपोर्टर पटना सजना, संवरना हर महिला का अधिकार होता है. महिलाओं की शॉपिंग में सबसे पहले इसी का नाम आता है और वे इन चीजों पर खर्च भी बहुत करती है. ढेर सारे नेकलेस, झूमके, अंगुठियां और अन्य तरह की एसेसरीज से उनकी अलमारी भर जाती है. इस सब चक्कर में सारे गहनें मिक्स हो जाते हैं. एन वक्त पर जब उन्हें तैयार होने की जरूरत पड़ती है, तो कोई भी चीज नहीं मिलती. कभी एक झूमका खो जाता है, तो कभी कुछ और. यही वजह है कि महिलाओं को ज्वेलरी बॉक्स खरीदना पड़ता है. ज्वेलरी बॉक्स भी ऐसा हो, जो उनकी सारी चीजों को व्यवस्थित जमा दे. बता दें कि मार्केट में ऐसे ज्वेलरी बॉक्स की बहुत सी वैरायटी आई हुई है. ये बाहर से भी काफी खूबसूरत दिखते हैं और किसी खजाने के बॉक्स की तरह लगते हैं. महिलाएं सफर में भी इन्हें आसानी से साथ ले जा सकती हैं. इसके साथ ही मार्केट में महिलाओं के लिए खास मेकअप बॉक्स, चूड़ी बॉक्स भी मिल रहे हैं, जिनकी खूब शॉपिंग हो रही है. डिजाइनर एवं लेटेस्ट ज्वेलरी बॉक्स मौर्यालोक स्थित शॉप गिफ्ट इंपोरियम में काफी सुंदर एवं आकर्षक डिजाइन के ज्वेलरी एवं चूड़ी बॉक्स मौजूद हैं, जिन्हें देखते ही खरीदने का मन करता है. ज्वेलरी बॉक्स में महिलाएं अपनी आर्टिफिशियल एवं ओरिजनल ज्वेलरी रख सकती हैं. वहीं चूड़ी बॉक्स में अपनी चूड़ियों का कलेकशन रख सकती है. हर आइटम के लिए पार्टिशियन किया गया है, जिसमें अलग-अलग प्रकार के आइटम रख सकते है. वहीं बोरिंग रोड स्थित शॉप फर्स्ट लुक में लेटेस्ट डिजाइन के चूड़ी केस, ज्वेलरी बॉक्स, वेनिटी बॉक्स उपलब्ध है. दुल्हन ज्वेलरी बॉक्स की काफी अच्छी डिजाइन देखने को मिल रही. ब्यूटी बॉक्सचूड़ी बॉक्स- 849 रुपयेवेनिटी बॉक्स- 1250 रुपयेकॉस्मेटिक बॉक्स- 599्र रुपयेडिजाइनर बॉक्स- 1450 रुपयेमिनी बॉक्स- 1000 रुपयेसिल्वर कोटेड बॉक्स- 1500चूड़ी केस- 300 रुपयेबाइटमहिलाओं को ज्वेलरी का बहुत शौक होता है. इस कारण महिलाओं की डिमांड को देखते हुए प्रोडक्ट्स मंगवाये गये हैं. शादी सीजन व दीवाली पर कॉस्मेटिक बॉक्स, चूड़ी बॉक्स की बिक्री ज्यादा होती है. कपड़े से लेकर प्लास्टिक बॉडी पर शीशे फ्रेम की ज्वेलरी बॉक्स शॉप में मार्केट में मौजूद है. – राकेश, गिफ्ट इंपोरियम, मौर्यालोक
BREAKING NEWS
ब्यूटी बॉक्स महिलाओं की जान
ब्यूटी बॉक्स महिलाओं की जान लाइफ रिपोर्टर पटना सजना, संवरना हर महिला का अधिकार होता है. महिलाओं की शॉपिंग में सबसे पहले इसी का नाम आता है और वे इन चीजों पर खर्च भी बहुत करती है. ढेर सारे नेकलेस, झूमके, अंगुठियां और अन्य तरह की एसेसरीज से उनकी अलमारी भर जाती है. इस सब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement