13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा घाट को साफ कर लोगों को किया जागरूक

गंगा घाट को साफ कर लोगों को किया जागरूकलाइफ रिपोर्टर.पटनाक्षेत्रीय मुख्यालय पटना, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा चलाये जा रहे ‘स्वच्छ गंगा मिशन’ अभियान के तहत गुरुवार को गांधी मैदान में रैली तथा गांधी घाट में स्वच्छता अभियान सफलतापूर्वक आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों, जवान एवं स्थानीय लोगों द्वारा बढ़-चढ़ कर […]

गंगा घाट को साफ कर लोगों को किया जागरूकलाइफ रिपोर्टर.पटनाक्षेत्रीय मुख्यालय पटना, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा चलाये जा रहे ‘स्वच्छ गंगा मिशन’ अभियान के तहत गुरुवार को गांधी मैदान में रैली तथा गांधी घाट में स्वच्छता अभियान सफलतापूर्वक आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों, जवान एवं स्थानीय लोगों द्वारा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया गया. स्वच्छ गंगा मिशन का उद्देश्य गंगा को पुर्ननिर्मित करने, गंगा में प्रदूषण की रोकथाम एवं इसकी साफ-सफाई एवं इसके संरक्षण के बारे में जागरूक उत्पन्न करना था, जिसमें पटना के पटना दून स्कूल, डीएवी पब्लिक सस्कूल, अश्वनी पब्लिक स्कूल और केंद्रीय विद्यालय, दानापुर के 100 विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं आम लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूली बच्चों एवं आम लोगों में गंगा एवं नदियों की साफ-सफाई तथा पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूकता उत्पन्न करना था. इस अवसर पर अशोक कुमार छाड़ी, उप महानिरीक्षक (पटना) भारत तिब्बत सीमा पुलिस के नेतृत्व में गांधी मैदान से गांधी घाट तक रैली निकाली गयी तथा गांधी घाट में सफाई अभियान/श्रमदान कर कूड़े-कचरे, पाॅलीथीन आदि से मुक्त किया गया एवम् घाट को साफ किया गया. इस स्वच्छता अभियान में आर के चौहान, सेनानी (अभियंता), अजय सिंह, द्वितीय कमान, डाॅ अजीत मोहन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों सहित भारत तिब्बत सीमा पुलिस के 200 पदाधिकारियों/कर्मियों द्वारा हिस्सा लिया गया तथा साफ-सफाई के साथ-साथ लोगों में गंगा को स्वच्छ एवम् प्रदूषण मुक्त रखने हेतु जागरूक किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें