Advertisement
छठ में हादसे को तो नहीं बुला रहे हैं?
निरीक्षण. छठ की तैयारियों की खराब हालत देख कर कमिश्नर नाराज, बुडको के इंजीनियर से सवाल पटना : क्या इंजीनियर साहब! कहीं हम छठ में हादसे काे तो नहीं आमंत्रित कर रहे हैं? ये तैयारियों का क्या स्तर है? अब तक न तो घाट के रास्ते को समतल कर सके हैं और न ही घास […]
निरीक्षण. छठ की तैयारियों की खराब हालत देख कर कमिश्नर नाराज, बुडको के इंजीनियर से सवाल
पटना : क्या इंजीनियर साहब! कहीं हम छठ में हादसे काे तो नहीं आमंत्रित कर रहे हैं? ये तैयारियों का क्या स्तर है? अब तक न तो घाट के रास्ते को समतल कर सके हैं और न ही घास कट सकी है. आप बताइए कितने दिनों में काम पूरा होगा और बिल्कुल अच्छी तरह से होगा.
पिछले वर्ष एक महीने पहले काम शुरू हो गया था. इस बार केवल 12 दिन शेष है और घाटों पर पुल निर्माण का काम शुरू भी नहीं हो सका है. यह तो बहुत ही गड़बड़ है. तैयारियां ही अधूरी रहेंगी, तो क्या हम हादसे नहीं घर बुला रहे हैं? पटना कमिश्नर आनंद किशोर जब छठ की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट घाट पर पहुंचे, तो तैयारियों को देख कर यही सवाल बुडको के इंजीनियर से किया. उन्होंने बुडको के प्रोजेक्ट इंजीनियर सत्येंद्र कुमार से पूछा कि आप यहां पर हर बात पर काम पूरी होने की समय सीमा पर हां-हां कर रहे हैं, लेकिन लगता नहीं कि काम अच्छी तरह हो सकेगा.
टेंडर बगैर काम क्यों शुरू
कमिश्नर की डांट से घबराए इंजीनियर ने कहा कि सर एक बात अनौपचारिक रूप से आपको बता रहे हैं. दो-तीन और घाटों पर काम शुरू हो चुका है. कमिश्नर पूछते हैं, क्या टेंडर कराया? आप बगैर टेंडर किये किसी को काम क्यों सौंपते हैं? यदि उसे टेंडर नहीं मिला तो फिर क्या करेंगे? सब गड़बड़ हिसाब किताब है आपलोग का, इसे सुधारिए. जितने भी संसाधन लगाना है लगा लीजिए, जो मांग करनी है करिये, लेकिन 12 नवंबर तक काम पूरा कर दीजिए. उन्होंने एडीएम लॉ एंड आर्डर सांवर भारती को कहा कि प्रशासन हर काम की रोज समीक्षा करे.
88 घाटों के लिए जो 18 सेक्टर पदाधिकारी नियुक्त हुए हैं, वे रोज घाट पर घूमें और रिपोर्ट रोज जमा करें. इसके पहले डीएम डॉ प्रतिमा निरीक्षण के क्रम में कुछ देर तक शामिल थी, लेकिन वीसी का टाइम होने के कारण उनको निकलना पड़ा. एसएसपी विकास वैभव ने घाट की ओर जाने वाले रास्ते की चौड़ाई काे और बढ़ाने के बाबत निर्देश अधिकारियों को दिया.
सीढ़ियांे से हटेगी मिट्टी
घाट से लौटने के दौरान ही एसएसपी ने बुडको के अधिकारियों को कहा कि कलेक्ट्रेट से जैसे ही घाट की ओर बढ़ते हैं, तो मिट्टी के ढालू रास्ते के कारण हादसे होने के आशंका है. इस कारण इसे पूरी तरह हटा दीजिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement