13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये इलाकों में बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप

रोटेशन पर फॉगिंग होने से काम नहीं कर रही दवा लापरवाही के कारण ही नेहरू नगर में फैला डेंगू पटना : निगम क्षेत्र में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ी, तो स्वास्थ्य विभाग की नींद खुली और प्रतिदिन डेंगू प्रभावित इलाकों को चिह्नित किया जा रहा था. चिह्नित इलाकों में प्राथमिकता के आधार पर निगम व […]

रोटेशन पर फॉगिंग होने से काम नहीं कर रही दवा
लापरवाही के कारण ही नेहरू नगर में फैला डेंगू
पटना : निगम क्षेत्र में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ी, तो स्वास्थ्य विभाग की नींद खुली और प्रतिदिन डेंगू प्रभावित इलाकों को चिह्नित किया जा रहा था. चिह्नित इलाकों में प्राथमिकता के आधार पर निगम व स्वास्थ्य विभाग के कर्मी मिल कर मच्छर मारने की दवा का छिड़काव कर रहे थे. यह सिलसिला लगातार एक माह तक चला, लेकिन अब खत्म हो गया है. इससे नियमित फॉगिंग नहीं करायी जा रही है और राजधानी में डेंगू का प्रकोप बरकरार है. निगम क्षेत्र के नेहरू नगर में डेंगू मच्छर का प्रकोप गहरा गया है, तब जाकर वहां फॉगिंग शुरू की गयी है.
नहीं हो रही रूटीन बैठक : सूत्रों की मानें तो डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ने पर प्रतिदिन स्वास्थ्य व निगम पदाधिकारियों की बैठक हो रही थी. बैठक में डेंगू के नये मरीजों के मिलने पर उस पर चर्चा की जाती थी. मच्छर मारने की दवा का छिड़काव को लेकर इलाके को भी चिह्नित किया जाता था. लेकिन, अब रूटीन बैठक भी खत्म हो गयी है, जिससे निगम प्रशासन को नये डेंगू मरीज की सूची नहीं मिल रही है और पहले की तरह फॉगिंग भी नहीं करायी जा रही है.
नगर आयुक्त जय सिंह ने कहा कि निगम में 59 छोटी फॉगिंग मशीनों की खरीदारी की गयी, जो लगभग खराब है. इन खराब फॉगिंग मशीनों को दुरूस्त करने के लिए सहायक स्वास्थ्य पदाधिकारी को जिम्मेवारी दी गयी है. जनवरी-फरवरी माह तक सभी फॉगिंग मशीनों को दुरुस्त कर लिया जायेगा.
फॉगिंग मशीनों की देख-रेख की जिम्मेवारी वार्ड सफाई निरीक्षक की होगी और खराब होने पर सफाई निरीक्षक ही दुरुस्त करायेंगे और बिल देने पर राशि का भुगतान किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें