11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोसी, मिथिलांचल, सीमांचल में सिर्फ विकास की पुकार : नंदकिशोर यादव

पटना : विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि पांचवें चरण में बिहार के जिन क्षेत्रें में मतदान होने जा रहा है, वहां सबसे बड़ा मुद्दा विकास है. कोसी, सीमांचल और मिथिलांचल के क्षेत्र बिहार की पूर्ववर्ती सरकारों की अनदेखी और नाकामी के शिकार हैं. कांग्रेस हो या राजद या फिर […]

पटना : विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि पांचवें चरण में बिहार के जिन क्षेत्रें में मतदान होने जा रहा है, वहां सबसे बड़ा मुद्दा विकास है. कोसी, सीमांचल और मिथिलांचल के क्षेत्र बिहार की पूर्ववर्ती सरकारों की अनदेखी और नाकामी के शिकार हैं. कांग्रेस हो या राजद या फिर जदयू, इन सभी पार्टियों की सरकारों ने इस क्षेत्र के साथ भेदभाव किया और यही कारण है कि यहां की जनता इनसे सबसे ज्यादा नाराज है.
यादव ने कहा कि 25 साल तक राजद और जदयू और इनसे पहले 35 साल तक कांग्रेस की बिहार में सरकार रही, लेकिन इन तीनों में से किसी ने भी बिहार के कोसी, सीमांचल जैसे इलाकों में विकास का कोई काम नहीं किया.
यहां की जनता को कभी जातिवाद तो कभी मजहबवाद के आधार पर बरगलाकर ये दल वोट लेते रहे, लेकिन क्षेत्र के विकास के लिए किसी ने कभी कोई काम नहीं किया. कांग्रेस और राजद बताएं कि 50 साल के अपने शासन में कोसी, सीमांचल के लिए उन्होंने क्या किया? किन उपलब्धियों के आधार पर वो इन इलाकों की जनता से वोट मांग रहे हैं.भयानक कुसहा त्रसदी के बाद मुख्यमंत्री और जदयू सुप्रीमो ने एक कमेटी बनाई थी, उसी कमेटी ने कहा है कि मौजूदा बिहार सरकार कोसी क्षेत्र के लोगों को त्रसदी से उबारने में नाकाम रही है.
वर्ल्ड बैंक ने विस्थापितों के पुनर्वास के लिए मदद दी थी, लेकिन फंड होने के बावजूद सरकार काम नहीं करा पाई. कुसहा पीडि़तों का प्रतिनिधिमंडल जब अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने राजधानी आया था, तब भी उनकी बात सुने बिना भगा दिया गया। इन तीन दलों के गठबंधन से इस क्षेत्र की जनता हिसाब मांग रही है, लेकिन अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए ये जातिवाद और मजहबवाद का जहर फैलाने में लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें