इन झूलों पर झूलने का मन कैसे न करेघरों में लगानेवाले झूलों की कई रेंज बाजार में उपलब्धलाइफ रिपोर्टर पटना दीवाली में हर कोई घर को सजाने में जुटा है. दीवाली में मानों अपने-अपने घरों को सजाने की होड़ लगी रहती है. घर के लिए कीमती-से-कीमती चीजें खरीदने का मानो सुनहरा अवसर मिल जाता है. हर कोई घर के लिए आकर्षक वस्तुओं की खरीदारी करता है. इन दिनों घरों में झूलों का काफी प्रचलन है. झूलों की अहमियत जैसे बढ़ती जा रही हाे. कई लोग घरों में झूले लगा रहे हैं. लोगों के अनुसार झूले काफी आरामदायक होते हैं और कहीं-न-कहीं इससे घर की खूबसूरती भी बढ़ जाती है. झूले को जहां मन चाहे वहां कैरी कर सकते हैं. घर के ग्रार्डेन में झूला लगाना मानो अब प्रचलन बन गया है. नाला रोड स्थित दुकानों में स्टील के हर प्रकार के झूले मौजूद हैं. वही मॉर्या लोक में कलर फूल जूट के झूले मौजूद हैं. लाेहे पर पीतल का पानीकाफी सुंदर नक्काशी के लोहे के झूले, जिन पर पीतल का पानी चढ़ाया गया है, लोगों को भा रहे हैं. ये चाइनीज प्रोडक्ट्स हैं. काफी सुदंर और आकर्षक लुक के झूले हैं. लोहे के झूले काे छत पर लगाया जाता है. लोहे के झूले ज्यादातर दो एवं तीन सीट के होते हैं. ठंड के मौसम के लिए ज्यादातर लोग लोहे के झूले का इस्तेमाल करते हैं. इसका मुख्य कारण है कि ज्यादातर लोग छत पर समय व्यतीत करते हैं. स्टेंनलेस स्टील के झूलेस्टेंनलेस स्टील के झूले देखने में काफी सुंदर लगते हैं. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह काफी हल्का और इजली हेंडिल करनेवाला है. स्टेंनलेस स्टील के झूले लोगों को काफी पसंद अा रहे हैं. लोगों की पहली पसंद हैं. गार्डन में लगाने के लिए ये झूले बेस्ट हैं. गार्डन में ज्यादातर स्टील के झूले का इस्तेमाल किया जाता है. गरमी के मौसम में सुबह-शाम मानों गार्डन से हटने का मन नहीं करता है. ऐसे में झूले पर बैठ कर गरमा-गरम टी-कॉफी पीने में बड़ा आनंद मिलता है.जूट के झूलेघर के अंदर ज्यादातर जूट के झूले लगते हैं, क्योंकि सही मायने में ये काफी आरामदायक हाेते हैं. जूट के झूले पर हल्की गद्दे को रखने से और भी अच्छा महसूस होता है. जूट के झूले को घर के हॉल में कही पर भी हैंग किया जा सकता है. इसे काफी इजली हेंडल किया जा सकता है. जूट के झूले को काफी आसानी से घर में वॉश भी किया जा सकता है. वहीं जूट के कलरफूल झूले भी मार्केट में मौजूद हैं. लकड़ी के झूलेबेत की लकड़ी से मनचाहा डिजाइन देकर बेत के झूले की काफी डिजाइन मार्केट में मौजूद है. बेत की झूले ज्यादातर स्टडी रूम में हैंग किये जाते हैं. इन्हें हर उम्र के लोग इस्तेमाल कर सकते हैं. बेत के झूले में दो-तीन डिजाइन मार्केट में मौजूद हैं. ये लाइट एवं हैवी वर्क वाले झूले हैं. बेत के झूले में एक खासियत यह है कि इनकी शाइनिंग के लिए कलर भी किया जा सकता है. झूले की कीमत स्टील टेरिस्ट झूले, डबल सीटर- 17,500स्टील गार्डन झूले, डबल सीटर – 16,000स्टील ड्राइंग रूम झूले, डबल सीटर -18,500लोहे की पीतल पॉलिश- 17,999जूट के गार्डन झूले- 850चेयर झूले- 899बेबी झूले- 500हर तरह के ग्राहक आते हैं, जिनकी जरूरतों का ख्याल रखना पड़ता है. इस कारण सिंगल, डबल हर तरह के झूले हैं. वहीं बहुत से ग्राहक ब्रांडेड झूले की डिमांड करते हैं, इस कारण ब्रांड के भवानी रॉड आयरन कोटेड एवं नियोमा स्टील के झूले भी शॉप में मौजूद हैं. स्टील रॉड के सभी झूले खुद से डिजाइन करते हैं. मुन्ना सिंह, नाला रोडजूट के झूले का प्रचलन दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. ये ग्राहकों को ज्यादा भा रहे हैं. वहीं बहुत से लोगों की पसंद के हिसाब से भी झूले बनते हैं. बच्चों के झूले की काफी डिमांड है. बच्चों को कलरफुल झूले ज्यादा पसंद आते हैं. काफी इजली वॉश हो जाते हैं. काफी कम समय में झूले बन कर तैयार हो जाते हैं. राम केवल प्रसाद, मौर्या लोक
BREAKING NEWS
इन झूलों पर झूलने का मन कैसे न करे
इन झूलों पर झूलने का मन कैसे न करेघरों में लगानेवाले झूलों की कई रेंज बाजार में उपलब्धलाइफ रिपोर्टर पटना दीवाली में हर कोई घर को सजाने में जुटा है. दीवाली में मानों अपने-अपने घरों को सजाने की होड़ लगी रहती है. घर के लिए कीमती-से-कीमती चीजें खरीदने का मानो सुनहरा अवसर मिल जाता है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement