दोनों गुटों ने करायी पीरबहोर थाने में प्राथमिकी दर्ज- शुक्रवार की देर शाम दो गुटों में हुए गोलीबारी का मामला संवाददाता, पटना पीरबहोर थाने के दरियापुर इलाके में गोलीबारी मामले में दोनों गुटों ने एक-दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी है. दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद सीसीटीवी कैमरा का वीडियो फुटेज खंगाला और आधा दर्जन युवकों की पहचान की है. उन सभी की गिरफतारी के लिए छापेमारी की जा रही है. फिलहाल पहचाने गये युवक के नाम का खुलासा करने से पुलिस इनकार कर रही है. जांच के क्रम में भी पुलिस के समक्ष यह बात सामने आयी है कि पटना कॉलेजिएट स्कूल ग्राउंड में क्रिकेट खेलने को लेकर आपसी वर्चस्व को लेकर दो गुटों में मारपीट हुई थी और फिर बात गोलीबारी तक पहुंच गयी थी. सूत्रों का कहना है कि उस इलाके में स्पाकर्टन व शहंशाह ग्रुप सक्रिय है और ये लोग आये दिन भी उस इलाके में छेड़खानी, मारपीट की घटना में संलिप्त रहते है. इन दोनों के बीच वर्चस्व को लेकर पहले भी मारपीट हुई थी. इन दोनों ही ग्रुप में 16 से 22 साल के युवक शामिल है. सिटी एसपी मध्य चंदन कुमार कुशवाहा ने बताया कि घटना में संलिप्त युवकों के नाम व पता की जानकारी हो चुकी है और पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. शहर में सक्रिय है ऐसे कई गिरोह शहर में ऐसे कई गिरोह सक्रिय है, जिनसे पुलिस परेशान है. बोरिंग रोड, बुद्धा कॉलोनी, पाटलिपुत्र, कंकड़बाग, श्रीकृष्णापुरी, राजीव नगर, शास्त्री नगर इलाके में भी युवकों का ग्रुप है और ये लोग हमेशा वर्चस्व को लेकर आपस में मारपीट करते रहते है. खास बात यह है कि ग्रुप से संभ्रांत घरों के युवक भी शामिल है. यह ग्रुप मारपीट के साथ ही एय्याशी करने के लिए लूटपाट भी करते है. सभी ग्रुप के नाम फिल्मी स्टाइल में दिये गये है. इन ग्रुपाें में माइंस, स्ट्राइकर, वारियर, मौंसटर, डेयरडेविल्स शामिल है.
BREAKING NEWS
दोनों गुटों ने करायी पीरबहोर थाने में प्राथमिकी दर्ज
दोनों गुटों ने करायी पीरबहोर थाने में प्राथमिकी दर्ज- शुक्रवार की देर शाम दो गुटों में हुए गोलीबारी का मामला संवाददाता, पटना पीरबहोर थाने के दरियापुर इलाके में गोलीबारी मामले में दोनों गुटों ने एक-दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी है. दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है. पुलिस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement