प्लॉट, डुप्लेक्स से लेकर फ्लैट तक लाइफ रिपोर्टर.पटनाप्रभात खबर का दो दिवसीय ड्रीम होम प्रोपर्टी फेयर शनिवार से शुरू हो गया. फेयर के शुरू होते ही लोगों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गयी. शाम होते-होते ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. फेयर में प्लॉट से लेकर फ्लैट व डुप्लेक्स उपलब्ध है. फेयर का समापन रविवार को होगा. बताते चलें कि इस फेयर के मेन स्पॉन्सर अग्रणी ग्रुप, पॉवर्ड बाय भवानी इंफ्राकॉन है. एसोसिएट स्पॉन्सर इस्टर्न इस्टेट, पुष्प भारती, स्मार्ट सिटी, आशीर्वाद इंजीकॉन, कोस्पॉन्सर इशानी होम्स, फिनोमिनल एनजी टाउन है. अग्रणी ग्रुप : कंपनी का पांच मेगा टाउनशिप है. सीइओ केशव शंकर ने कहा कि आइओबी नगर, आइओसीएल नगर, पावरग्रिड नगर, बैंक ऑफ बड़ौदा नगर एवं एसबीआइ नगर है. कंपनी के प्रोजेक्ट पटना के अलावा अन्य राज्यों में भी है.कोलकाता, रांची, नोएड, दिल्ली में जल्द काम शुरू होगा. कंपनी के पास 26 अपकमिंग प्रोजेक्ट है. खास बात यह है कि फ्लैट की बुकिंग कराने पर कार पार्किंग फ्री, टाउनशिप का क्लब मेंबरशिप, स्विमिंग पूल मेंबरशिप फ्री है. दीपावली से पहले बुकिंग कराने पर 10 ग्राम सोने का सिक्का मुफ्त है. 32 इंच का एलसीडी मुफ्त दिया जायेगा. आइओबी एवं पावरग्रिड नगर में 2500 फ्लैट हैं. भवानी इंफ्राकॉन : कंपनी का सोनपुर, परमानंदपुर में प्लॉट, फ्लैट और डुप्लेक्स है. अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक रमण सिंह ने कहा कि प्लॉट का साइज 1500 से 7700 स्क्वायर फीट है. कीमत 750 रूपये प्रति स्क्वायर फीट है. फ्लैट वन, टू, थ्री एवं फॉर बीएचके का फ्लैट है. डुप्लेक्स 3000 स्क्वायर फीट का है. कीमत 80 लाख रूपये है. वहीं वसुंधरा इन्क्लेव टू एवं थ्री बीएचके का है. खास बात यह कि मौके पर बुकिंग कराने पर प्रति स्क्वायर फीट पर 50 रूपये का डिस्काउंट है. लोगों को यह काफी पसंद आ रहा है. इस्टर्न इस्टेट कंस्ट्रक्शन एंड डेवपलर्स : कंपनी का बिहटा-लई रोड में फ्लैट, डुप्लेक्स व प्लॉट है. 200 फ्लैट बनाये जायेंगे. सीएमडी संजीव कुमार ने कहा कि डुप्लेक्स की कीमत 30 लाख रूपये है. प्लॉट 650 रूपये प्रति स्क्वायर फीट है. दो एवं तीन बेडरूम का सिंप्लेक्स भी है. पुरी में फाॅर्म हाउस का प्रोजेक्ट है. छठ तक बुकिंग कराने पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट है. मुजफ्फरपुर में 200 डुप्लेक्स बनाये जायेंगे, कीमत 12 लाख, 18 एवं 30 लाख रूपये है. 200 डुप्लेक्स है़ कीमत 12, 18 एवं 30 लाख रूपये है. वहीं रांची में अपोलो के पीछे डायमंड सिटी प्रोजेक्ट है. पुष्प भारती डेवलपर्स : कंपनी का गायघाट, बजरंगीपुरी में प्रोजेक्ट है़ कंपनी के एमडी चंचल कुमार ने कहा कि इस प्रोजेक्ट में कुल 24 फ्लैट हैं. कीमत 3,500 रूपये प्रति स्क्वायर फीट है. वहीं दीघा-आशियाना मेन रोड में भी 100 फ्लैट का प्रोजेक्ट है. वहीं उसरी शिकारपुर में 88 डुप्लेक्स का प्रोजेक्ट है. बुकिंग कराने पर विशेष उपहार दिया जायेगा. इथिकल होम्स : स्टेट हेड संजय लाल, निदेशक संदीप व ऑफिस एडमिन ऐश्वर्या सिंह ने कहा कि कंपनी दिल्ली के नजफगढ़ में डीडीए में स्मार्ट सिटी बना रही है. इसमें वन, टू, थ्री एवं फॉर बीएचके के फ्लैट हैं. कीमत 3150 रूपये प्रति स्क्वायर फीट है. सरकारी कर्मचारी अगर दो इंस्टॉलमेंट में पूरे पैसा का भुगतान करते हैं, तो प्रति स्क्वायर फीट में 70 रूपये का डिस्काउंट है. एसडी कंस्ट्रक्क्शन : एमडी संजीव राज ने किा कि दानापुर-स्टेशन बिहटा रोड में श्री गणेश मेगा टाउनशिप है. तीन से पांच बीएचके का डुप्लेक्स है. वहीं बिहटा-एचपीसीएल डिपो के बगल में अहिल्या टाउनशिप 22 एकड़ में है. इसमें स्विमिंग, डॉक्टर की सुविधा, किड्स गार्डेन, वाइ-फाइ की सुविधा, 45 प्रतिशत ग्रीन एरिया की सुविधा है. 60 फीट का फ्रंट रोड है. एक ब्लॉक में 72 फ्लैट हैं. स्मार्ट सिटी : बिहटा-मनेर रोड में स्मार्ट सिटी फेज-2 में 1000 से 3000 स्क्वायर फीट का है. सेल्स ऑफिसर आशुतोष कुमार ने कहा कि खास बात यह है कि 50000 रूपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है. साथ ही बुकिंग पर 40 इंच का एलइडी टीवी मुफ्त दिया जायेगा. 200 में 40 प्लॉट की बिक्री हो चुकी है. फेज-1 में 250 प्लॉट की बुकिंग हो चुकी है. फिनोमिनल एनजी टाउन : कंपनी का नया गांव के पास प्लॉट है. प्रबंध निदेशक एसके सिंह ने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए अलग-अलग साइज के प्लॉट उपलब्ध कराये गये हैं. प्लॉट का साइज 1200, 1500, 1800, 2250, 2380, 2400, 2700, 3000, 4320, 5400, 6300 स्क्वायर फीट है. दीपावली धमाका के तहत बुकिंग कराने पर तीन लाख तक का सोने का सिक्का पा सकते हैं. आस्तिक ग्रुप : चार नया प्रोजेक्ट खगौल रोड में है. सेल्स मैनेजर कुमार अमित ने कहा कि इन प्रोजेक्ट में सांईं वृंदावन सिटी, माचा स्वामी सांईं पैलेस, सांईं अमृता एवं सांई वृंदावन गार्डेन शामिल है. वहीं सांईं वाटिका फुल कुंवर पैलेस में फ्लैट की कीमत 2,800 से 3,500 रूपये स्क्वायर फीट है. धनतेरस तक बुकिंग कराने पर प्रति स्क्वायर फीट पर आठ प्रतिशत एवं एक पीस सोने का सिक्का मुफ्त दिया जायेगा. आशीर्वाद इंजीकॉन : कंपनी के छह प्रोजेक्ट हैं. अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक अजय सिंह व टीम मैनेजर मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि बिहटा हाइवे पर आइओबी गैलेक्सी टाउनशिप, सगुना मोड़ पर वैष्ष्णवी इन्क्लेव, रामकृष्ष्णा नगर बाइपास पर घनश्याम इन्क्लेव, भूपतिपुर में आशीर्वाद हेरिटेज है. वन, टू एवं थ्री बीएचके के फ्लैट हैं. ऑन स्पॉट बुकिंग कराने पर चार ग्राम का गोल्ड क्वाइन दिया जायेगा. इसके अलावा एलइडी, वाशिंग मशीन, रेफ्रीजरेटर भी दिया जा रहा है. आइओबी गैलेक्सी 22 बीघा में है. कुल 2,000 फ्लैट बनाये जायेंगे. 750 फ्लैट की बुकिंग हो चुकी है. प्रज्ञा इंजीकॉन : कंपनी का बिहटा-लई रोड में संग्रीला फेज-1 प्रोजेक्ट है. महाप्रबंधक आनंद कुमार ने कहा कि इस प्रोजेक्ट में 1200 से 3000 स्क्वायर फीट के प्लॉट हैं. कीमत 833 रूपये प्रति स्क्वायर फीट है. फेज-2 प्रोजेक्ट परमानंदपुर बाजार में है. वहीं एयरपोर्ट के पीछे महुआबाग में स्थित है. इसमें टू एवं थ्री बीएचके के फ्लैट हैं. टू बीएचके 1092 एवं थ्री बीएचके 1322 स्क्वायर फीट में है. दीपावली तक 2800 रूपये प्रति स्क्वायर फीट का विशेष डिस्काउंट है. इशानी ट्रेडिशन : रिलेशनशिप ऑफिसर उदय कुमार ने कहा कि नौबतपुर के बड़ा गांव में 1000, 1200, 1500, 2000 एवं 3000 स्क्वायर फीट का प्लॉट है. डुप्लेक्स का निर्माण कराने पर 1250 रूपये प्रति स्क्वायर फीट कंस्ट्रक्शन चार्ज है. प्लॉट की बुकिंग पर 10 ग्राम सोने का सिक्का मुफ्त है.
BREAKING NEWS
प्लॉट, डुप्लेक्स से लेकर फ्लैट तक
प्लॉट, डुप्लेक्स से लेकर फ्लैट तक लाइफ रिपोर्टर.पटनाप्रभात खबर का दो दिवसीय ड्रीम होम प्रोपर्टी फेयर शनिवार से शुरू हो गया. फेयर के शुरू होते ही लोगों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गयी. शाम होते-होते ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. फेयर में प्लॉट से लेकर फ्लैट व डुप्लेक्स उपलब्ध है. फेयर का समापन रविवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement