महागंठबंधन के पक्ष में हवा, युवा भी हमारे साथ : नीतीशविधानसभा चुनाव को भाजपा ने की सांप्रदायिकता का रंग देने की कोशिशफर्स्ट पोस्ट के साथ मुख्यमंत्री का इंटरव्यूसंवाददाता, पटनामुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार विधानसभा के तीन चरणों के बाद साफ हो चुका है कि महागंठबंधन के पक्ष में हवा चल रही है. नौजवान हो या फिर महिलाएं सभी महागंठबंधन के पक्ष में हैं और उनका अपार समर्थन मिल रहा है. मुख्यमंत्री बुधवार की शाम ट्वीटर पर फर्स्ट पोस्ट की ओर से पूछे गये सवालों का जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव को भाजपा ने सांप्रदायिकता की रंग देने की कोशिश की. इसमें इसमें स्थानीय नेता, केंद्र के नेता समेत प्रधानमंत्री ने भी सांप्रदायिक बयान दिये. दूसरे राज्यों के मामलों को बिहार के चुनाव में मुद्दा बनाने की कोशिश की गयी. बिहार में गो मांस पर उठे सवाल से सांप्रदायिकता का ध्रुवीकरण नहीं हुआ, ना ही यह इस चुनाव में यह मुद्दा है. एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के लोगों ने दो बार काम करने का मौका दिया और हमने काम किया. अगले पांच सालों के लिए हमने सात निश्चय किये हैं. ये सात निश्चय बिहार को विकास की पटरी पर तेजी से दौड़ायेंगे. उन्होंने कहा कि लोगों ने उनके शासन को देखा है. बिहार में कानून का राज है और आगे भी रहेगा. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती द्वारा प्रधानमंत्री की गयी टिप्पणी पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनीति में सभ्य भाषा होनी चाहिए, लेकिन बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के अन्य नेताओं ने जो बयान दिया है वह स्तरहीन है. प्रधानमंत्री द्वारा दिया गया बयान उनके पद के अनुरूप नहीं रहा. राजद के साथ गंठबंधन के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि गंठबंधन सिद्धांत और वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति के आधार पर होता है. बिहार के विकास के लिए यह जरूरी था, इसलिए किया गया.
महागंठबंधन के पक्ष में हवा, युवा भी हमारे साथ : नीतीश
महागंठबंधन के पक्ष में हवा, युवा भी हमारे साथ : नीतीशविधानसभा चुनाव को भाजपा ने की सांप्रदायिकता का रंग देने की कोशिशफर्स्ट पोस्ट के साथ मुख्यमंत्री का इंटरव्यूसंवाददाता, पटनामुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार विधानसभा के तीन चरणों के बाद साफ हो चुका है कि महागंठबंधन के पक्ष में हवा चल रही है. नौजवान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement