पटना: एसके पुरी थाना क्षेत्र के सहदेव मार्ग में स्थित सीएनएस अस्पताल के सामने शनिवार की देर रात मारुति कार की ठोकर से मोटरसाइकिल सवार अनिरुद्ध कुमार सिंह (दशरथा, बेऊर) के सिर में चोटें आयीं और अचेत हो गये.
घटना के बाद मारुति में सवार लोग फरार हो गये. गुस्साये लोगों ने कार को ईंट-पत्थर से बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. जानकारी मिलने पर पहुंचे कैमरामैन विशाल कुमार के साथ भी लोगों ने मारपीट की और उसे घायल कर दिया. कैमरा और सोने की चेन भी छीन ली. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है.
थानाध्यक्ष ईश्वरचंद्र विद्यासागर ने बताया कि अनिरुद्ध की बहन को सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद सीएनएस अस्पताल में लाया गया था, जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. वे सभी शव को लेकर निकलने की तैयारी में थे. इसी दौरान घटना घटी.