Advertisement
प्रधानमंत्री बताएं, दुबई किससे मिलने गये थे : लालू प्रसाद
राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने उठाया सवाल पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने तीसरे चरण के मतदान के एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि बिहार में केंद्रीय मंत्रियों को नोट बांटने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. बिहार में जाली नोट कौन ला रहा है? कोलकाता […]
राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने उठाया सवाल
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने तीसरे चरण के मतदान के एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि बिहार में केंद्रीय मंत्रियों को नोट बांटने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. बिहार में जाली नोट कौन ला रहा है? कोलकाता मे 70 करोड़ और मधेपुरा में पकड़ा गया डॉलर किसका है? प्रधानमंत्री बताएं कि दुबई में उनको कौन बुलाया था.
किससे मिलने गये थे. बिना किसी का नाम लिये कहा कि मुंबई का पुराना यार है दुबई में रहता है, उससे मिलने गये थे. तुम कहते फिरते हो कि देश से फलां को भगा दिया. मोदी बताओ कि वह कौन है, जिससे दुबई में मिलने गये थे. लाल कृष्ण आडवाणी जिन्ना के मजार पर गये तो हायतौबा मचा दिया था. चुनाव के बाद बतायेंगे कि मोदी दुबई में किससे मिलने गये थे.
उस समय उनको डूबने के लिए चुल्लू भर पानी नहीं मिलेगा. प्रधानमंत्री का ब्लॉक-ब्लॉक में सभा करना बता रहा है कि उनका मामला साफ हो गया है.
राजद के प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को लालू प्रसाद ने प्रेस काॅन्फ्रेंस मे कहा कि सोमवार को प्रधानमंत्री ने कम्युनल कार्ड खेला है. मोदी बताएं कि उन्होंने 40 हजार करोड़ के बीफ का एग्रीमेंट बाहर भेजने का किया है या नहीं? बड़ा-बड़ा बूचड़ की मंजूरी दी है. चार बूचड़ ब्राह्मण का व एक मुसलमान का है. मीसा भारती के नाम पर मोदी के वक्तव्य पर कड़ी आपत्ति जताते हुए सवाल किया कि क्या मोदी किसी अपर कास्ट की बेटी होती, तो ऐसा बोलते. बिहार की बेटी व पिछड़ा की बेटी होने के कारण ऐसा बोलते हैं.
मीसा को चुनाव में साढ़े तीन लाख वोट मिले हैं. अपने बेटे
पर की गयी टिप्पणी पर कहा कि क्या केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को कुछ आता है. उसको बुलाओ, उसे गिनवाकर दिखाते हैं. उन्होंने चौधरी चरण सिंह वक्तव्य का हवाला देते हुए कहा कि जिसका निजी चरित्र सही नहीं, उसका सार्वजनिक चरित्र सही नहीं हो सकता. मोदी को जेल में होना चाहिए कि उन्होंने गलत शपथपत्र दिया. इसमें कहा कि शादी नहीं किये है. न्यायपालिका ने कृपा की कि इस मामले में बच गये .
बिहार में पार्टी ने 60 फीसदी युवाओं को टिकट दिया है जिसमें उनके दोनों बेटे भी शामिल हैं. पर नरेंद्र मोदी को बेटा ही नहीं है. सच तो यह है कि मोदी के मन में जहर भरा हुआ है. रहीम के दोहे के माध्यम से मोदी की तुलना खीरा से की और कहा कि खीरा का मुंह काटकर नमक रगड़ने से उसका तीखापन खत्म होता है. बिहार की जनता उसी तरह से मोदी के मुंह पर नमक रगड़ दी है. लालू प्रसाद ने कहा कि असली लड़ाई दिल्ली की चढ़ाई है.
बिहार में ओथ दिलाने के बाद जन आंदोलन खड़ा करेंगे. आंदोलन के माध्यम से अज्ञानी प्रधानमंत्री को आरक्षण के बारे में बताया जायेगा. लालू प्रसाद ने भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह से सवाल किया कि वह बताएं कि उनकी जाति और धर्म क्या है? अमित शाह को तो वह रोज अखाड़े में पटकते हैं. फिजिकल लड़ाई नहीं होती है. लालू प्रसाद ने कहा कि बिहार में 1995 जैसा लहर उठा है. पहले मोदी ने नीतीश के डीएनए को खराब बताकर गाली दी, फिर बीफ का मामला उठाया, सबके उस्ताद मोहन भागवत ने दलितों व पिछड़ों के आरक्षण समाप्त करने का मुद्दा उठाया, जब यह कार्ड नहीं चला तो कहा कि हिंदुओं का आरक्षण काट कर मुसलमानों को दिया जायेगा. बीजेपी के डिजाइन को वह समझते हैं.
महाराष्ट्र में शिव सेना के सहयोस से मराठी जानने वालों को ही टैक्सी का परमिट देना का मामला हो या राजस्थान व हरियाणा में 10 वीं पास को ही पंचायत चुनाव में भाग लेने का अधिकार दिया जाना. यह बीजेपी की सोची समझी चाल है. इसके लिये वह छोटा डंडा लेकर बैठे हैं, जिसे लागू नहीं होने देंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement