पटना सिटी की खबरें एक कर्मियों ने दिया योगदान, बंटी राशिपटना सिटी. पटना साहिब विधानसभा चुनाव में लगाये गये कर्मियों ने सोमवार को अनुमंडल कार्यालय में योगदान दिया. इस दरम्यान योगदान दिये कर्मियों के बीच निर्धारित राशि का वितरण किया गया. एसडीओ अनिल राय ने बताया कि दंडाधिकारी उमेश कुमार सिंह व अवर निर्वाची पदाधिकारी मथुरा बड़ाईक की देखरेख में राजकीय पॉलिटेक्निक गुलजारबाग में बनाये गये शिविर में कर्मियों के बीच राशि का वितरण किया गया. एसडीओ ने बताया कि पटना साहिब विधानसभा में 314 बूथों पर प्रतिनियुक्त पीठासीन पदाधिकारी, मतदान पदाधिकारी प्रथम व द्वितीय समेत चार कर्मियों के बीच राशि का वितरण किया गया. इसी प्रकार 32 सुरक्षित दल के बीच भी अग्रिम के तौर पर राशि का भुगतान किया गया है. दूसरी ओर, वाहन कोषांग में भी दंडाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह की देखरेख में वाहन चालकों व मालिकों को राशि का भुगतान किया गया. एसडीओ ने बताया कि मंगलवार को कर्मियों के आने के बाद सामग्री मुहैया करायी जायेगी. मतदान के लिए महिलाओं को किया जागरूकपटना सिटी. मतदान के लिए महिला मतदाता को जागरूक करने का अभियान सोमवार को नारी युवा मंच की ओर से चलाया गया. मंच की प्रदेश संयोजक पूनम मेहता ने महिलाओं से घर से निकल मदतान करने की अपील की. मौके पूजा कुमारी, मनीषा कुमारी, सविता देवी, सरिता देवी, सीमा कुमारी, मंजू देवी, साजिदा बानो आदि मौजूद थीं . अज्ञात युवक का शव बरामद पटना सिटी. अगमकुआं पुलिस ने अज्ञात युवक का शव बरामद किया है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि नागरिकों द्वारा रविवार की शाम में सूचना दी गयी कि ट्रांसपोर्ट नगर में गेट नंबर तीन के पास लगभग 22 वर्षीय अज्ञात युवक का शव पड़ा है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि शव पानी में फूल गया था. उससे दुर्गंध भी उठ रही थी़ पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल काॅलेज भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव देखने से दो दिन पुराना प्रतीक हो रहा था. देखने से लगता है कि युवक की गला दबा कर हत्या करने के बाद शव को लाकर यहां फेंका गया है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. पुलिस ने बताया कि युवक की पहचान की कोशिश की जा रही है. सर्राफा बाजार चांदी कच्ची : 37,000 (+100) सोना विठूर : 27,050 (-50)22 कैरेट : 26,900 (-50)खरीद : 26,800 (-50)
BREAKING NEWS
पटना सिटी की खबरें एक
पटना सिटी की खबरें एक कर्मियों ने दिया योगदान, बंटी राशिपटना सिटी. पटना साहिब विधानसभा चुनाव में लगाये गये कर्मियों ने सोमवार को अनुमंडल कार्यालय में योगदान दिया. इस दरम्यान योगदान दिये कर्मियों के बीच निर्धारित राशि का वितरण किया गया. एसडीओ अनिल राय ने बताया कि दंडाधिकारी उमेश कुमार सिंह व अवर निर्वाची पदाधिकारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement