पटना सिटी: विकास में बाधक बने महागंठबंधन के लोग जात-पांत की भावना भड़का रहे हैं. इस बार चुनाव में जनता उनके झांसे में नहीं आयेगी़ यह बातें पटना साहिब प्रत्याशी व नेता प्रतिपक्ष नंदकिशोर यादव ने चकिया, सांईं तकिया समेत अन्य जगहों पर कार्यक्रम में कहीं.
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने भाजपा से नाता तोड़ सरकार तो बचा ली, विकास की ट्रेन को डिरेल कर दिया. भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में एनडीए नेता व पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी ने भी अभियान चलाया.
बिहार में फिर जंगलराज हो गया
केंद्रीय मंत्री व साध्वी निरंजना ज्योित ने रविवार को बुद्धा कॉलोनी स्थित दुजरा के मछली बाजार में आयोजित नुकड़ सभा में महागंठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश पक्की गली व नाली बनाने की बात कर रहे हैं, लेकिन वे उन गरीबों के बारे में ध्यान नहीं दे रहे जिनका मकान गंगा नदी में बह गया है और आज वे सड़क पर रहने को मजबूर हैं. कहा कि जब से भाजपा से जदयू अलग हुआ है, तब से बिहार में फिर जंगलराज कायम हो गया है. इस मौके पर भाजपा उम्मीदवार नितीन नवीन मौजूद थे.