11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूबे में कानून-व्यवस्था की स्थिति काफी बदतर : रामविलास

सूबे में कानून-व्यवस्था की स्थिति काफी बदतर : रामविलासप्रदेश में एनडीए की सरकार बननी तय : शाहनवाज हुसैनफोटोफतुहा/दानापुर. लोजपा सुप्रीमो सह केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने शनिवार को फतुहा के अलालपुर उच्च विद्यालय मैदान में बिहार की बदहाल स्थिति का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि बिहार की हालत काफी खराब हो चुकी है. लोग […]

सूबे में कानून-व्यवस्था की स्थिति काफी बदतर : रामविलासप्रदेश में एनडीए की सरकार बननी तय : शाहनवाज हुसैनफोटोफतुहा/दानापुर. लोजपा सुप्रीमो सह केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने शनिवार को फतुहा के अलालपुर उच्च विद्यालय मैदान में बिहार की बदहाल स्थिति का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि बिहार की हालत काफी खराब हो चुकी है. लोग कर्ज में डूबे हैं. जो बच्चा मां के पेट में है, उस पर भी साढ़े सात हजार का कर्ज है. सूबे में कानून-व्यवस्था की स्थिति काफी बदतर है. फतुहा के एनडीए समर्थित लोजपा प्रत्याशी सत्येंद्र सिंह के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पुराने दिन लाने की बात करते हैं. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या बिहार में वो जंगल राज का वापसी चाहते हैं. गुंडाराज कायम करना चाहते हैं. अपहरण उद्योग की शुरुआत करना चाहते हैं. अब बिहार की जनता जाग चुकी है. प्रदेश में एनडीए की लहर है और एनडीए की सरकार बननी तय है. उन्होंने कहा कि नीतीश और लालू विकास की नहीं, बल्कि जात-पांत की राजनीति कर रहे हैं. गरीबों को बांटने का काम किया है. बिहार में गरीबों को अनाज नहीं मिल रहा है, जबकि झारखंड में गरीबों को पर्याप्त मात्र में अनाज मिलता है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बच्चों के हाथ में किताब की जगह शराब की बोतल थमा दी है और गांव गांव में शराब बेचवाने का काम किया है. वहीं, दानापुर में बस पड़ाव पर राजग प्रत्याशी आशा देवी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए श्री पासवान ने कहा कि द्वारिका से नरेंद्र मोदी का रथ चला है. कोई रोक नही सकता है़ उन्होंने कहा कि विकास बनाम विनाश की लडाई है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने दलितों व महादलितों को की लड़ा कर समाज को कई भागो में बांट दिया है़ उन्होंने नीतीश व लालू पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पांच लाख पदों रिक्त पड़े हुए हैं. परंतु 25 साल के शासन में ढ़ाई लाख पिछड़ा समाज के बच्चों को नौकरी देने का काम नही किया है. उन्होंने कहा कि नीतीश शासन में सबसे ज्यादा यादव व पासवान समाज को प्रताड़ित किया गया है. लालू प्रसाद शिक्षा की बात करते हैं, परंतु मुख्यमंत्री रहते हुए अपने बेटे को नही पढा सके, तो राज्य की जनता को क्या पढायेंगे़ श्री पासवान ने कहा कि राज्य में राजग तीन -चौथाई बहुमत से सरकार बनायेंगी़ उन्होंने लोगों से राजग प्रत्याशी आशा देवी को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की़ सूरज उगने की तरह एनडीए सरकार बननी तयवहीं, सभा को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जिस तरह सूरज का उगना तय है, उसी तरह प्रदेश में एनडीए की सरकार बननी तय है. उन्होंने कहा कि लालू और नीतीश महागंठबंधन की हार से हताश और निराश हो चुके हैं और ओझा- गुनिया की बात करते हैं. ये लोग जाति -धर्म के आधार पर वोट मांगते हैं, जबकि एनडीए विकास के नाम पर जनता से वोट मांग रही है. नीतीश ने सभी जाति-धर्म के लोगों को ठगने का काम किया है. उन्होंने कहा कि लालू जी नीतीश को दूल्हा बता फिर रहे हैं, लेकिन दुल्हन कहां है यह किसी को पता नहीं है. भाजपा मुख्यमंत्री नहीं मुख्य सेवक बन कर बिहार का विकास करेगी. सभा की अध्यक्षता अशोक सिंह ने की. सभा को एनडीए प्रत्याशी सत्येंद्र प्रसाद सिंह, कमलेश पासवान, दिलीप पासवान, चंदन कुमार, रामजी प्रसाद, गोपाल शर्मा, राजबल्लभ यादव, श्यामबाबू यादव, राकेश सिंह, कृष्णा यादव, वरुण सिंह आदि ने संबोधित किया. दानापुर में सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि भाजपा ने नीतीश को मुख्यमंत्री बनाया था़ फिर उसी को धोखा दिया. लालू को हटाकर राजग की सरकार बनी थी. नीतीश लालू को गले लगा लिया है. उन्होंने नीतीश पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पीएम के लालच में सीएम की कुर्सी लाले पडे हुए है और लालू के कदमों में पडे हुए है़ इनके अलावे भाजपा प्रत्याशी आशा देवी, पूर्व सांसद विजय सिंह यादव ,भाजपा नेता व पूर्व मुखिया सुरेश प्रसाद यादव, दीपक मेहता, मनोज मास्टर, विजय यादव, सीपी सिंह , सुरेंद्र चौरसिया, लोजपा नेता चंदन यादव समेत ने विचार व्यक्त की़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें