पटना: गांधी मैदान में शुक्रवार को होनेवाली भाकपा की जनाक्रोश रैली में शामिल होने के लिए राज्य के कोने-कोने से लोगों का जत्था गुरुवार को ही पटना पहुंचने लगा.
ट्रेनों से जंकशन पर उतर कर लोगों के गांधी मैदान पहुंचने का सिलसिला रात भर चलता रहा. गांधी मैदान में पहुंचे लोगों को लोकगायक क्रांतिकारी गीतों से रात भर उत्साहित करते रहे.
भाकपा ने महंगाई, भ्रष्टाचार, सांप्रदायिकता व दलितों पर अत्याचार के खिलाफ इसका आयोजन किया है. इसे पार्टी महासचिव एस सुधाकर रेड्डी, पूर्व महासचिव एबी बर्धन व सांसद गुरुदास दास गुप्ता संबोधित करेंगे.