पीजी में अब मार्क्स के साथ ग्रेड भी- पीयू की परीक्षा के नये रेगुलेशन में किया गया है प्रावधान- क्रेडिट व न्यूमेरिकल ग्रेडिंग मिला कर ‘सीजीपीए’ में होगा मूल्यांकन अमित कुमार, पटना पटना विश्वविद्यालय में पीजी (एमए, एमकॉम व एमएससी) में अब मार्क्स के साथ ही क्रेडिट और ग्रेड भी मिलेंगे. पीजी के लिए जो नया यूनिफॉर्म ऑडिनेंस व एग्जामिनेशन रेगुलेशन बनाया गया है, उसके अनुसार पीजी के परीक्षा सिस्टम और मार्किंग सिस्टम में भी अगले सत्र से यह बदलाव देखने को मिलेगा. यूजीसी के दिशानिर्देश पर तैयार और यूनिवर्सिटी एडवाइजरी कमेटी के द्वारा रिकमेंडेड रेगूलेशन व ऑर्डिनेंस को राजभवन के आदेश के बाद पीयू के सभी कॉलेजों व पीजी विभागों को भेज दिया गया है, जहां जहां पीजी की पढ़ाई होती है. थ्योरी, प्रैक्टिकल, फिल्ड वर्क, प्रोजेक्ट, शोध निबंध व इंटर्नशिप आदि सब पर क्रेडिट मिलेगा जिसके आधार पर मार्क्सशीट पर ग्रेडिंग भी रहेगी. कुल प्राप्तांकों पर मिलेंगे ग्रेड नये प्रावधानों के अनुसार हर सेमेस्टर में 4 पेपर होंगे और दो वर्षों में चार सेमेस्टर के अनुसार 16 पेपर होंगे. हर पेपर 100 अंक का और कुल 1600 अंक होगा. हर पेपर में थ्योरी जो 70 अंकों का होगा, उसमें पास मार्क्स 40 प्रतिशत और कुल 45 प्रतिशत ही होगा. सीआईए (कंटीन्युअस इंटर्नल असेसमेंट) जो 30 अंकों का होगा उसमें 50 प्रतिशत लाना अनिवार्य है. कुल प्राप्त अंकों के आधार पर ही छात्रों के ग्रेडिंग दी जायेगी. जैसे 100 से 90 अंक लाने वाले छात्र को ‘ए’ ग्रेड दिया जायेगा जिसका न्यूमेरिकल ग्रेड वैल्यू 10 होगा. इसी प्रकार 80 से 89 अंक प्राप्त करने वालों को ‘बी’और न्यूमेरिकल वैल्यू 9 होगा. 45 प्रतिशत से कम अंक वाले को ‘एफ’ ग्रेड और न्यूमेरिकल वैल्यू ग्रेड 5 से कम होगा जिसे फेल करार दिया जायेगा. इसके साथ ही छात्रों को अब क्रेडिट व ग्रेडिंग भी दिये जायेंगे. इन चीजों पर मिलेगा क्रेडिट यह थ्योरी, प्रैक्टिकल, फील्ड वर्क, प्रोजेक्ट, शोध निबंध व इंटर्नशिप पर खर्च किये गये घंटों के आधार पर होंगे. क्रेडिट का अर्थ यह है कि कोर्स को छात्र के द्वारा कितना वेटेज दिया गया. दस घंटों पर एक क्रेडिट दिया जायेगा. हर सेमेस्टर में कुल 80 क्रेडिट दिये जायेंगे अर्थात हर पेपर में 20 क्रेडिट होंगे. हर पेपर में दोनों क्रेडिट व न्यूमेरिकल ग्रेडिंग को मिलाकर उक्त सेमेस्टर का ग्रेड प्वाइंट एवरेज (जीपीए) निकाला जायेगा और सभी सेमेस्टर को मिलाकर फाइनल ‘सीजीपीए’ यानी ‘कमुलेटिव ग्रेड प्वाइंट एवरेज’ निकाला जायेगा. नामांकन प्रक्रिया भी होगी यूनिफॉर्म अब पढ़ाई चाहे कॉलेज में हो या फिर विवि के अंतर्गत विभागों में हो सभी जगहों पर एडमिशन ऑडिनेंस व एग्जामिनेशन ऑडिनेंस अब यही चलेगा. यूजीसी के द्वारा ही देशभर के विवि में एक सस्टिम पीजी में लागू करने का उद्देश्य है. यही वजह है कि राजभवन ने इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी विवि को यह पत्र भेजा है जिसमें सभी जगहों पर यूनिफॉर्म सिस्टम करने को कहा गया है. कई विवि में नामांकन व एग्जामिनेशन के अलग अलग सिस्टम अर्थात रेगूलेशन व ऑडिनेंस में काफी अंतर था. यही नहीं एक ही विवि में ही दो कॉलेजों में या कॉलेज व विभागों में नामांकन प्रक्रिया में अंतर थे. पीयू में भी कुछ कॉलेजों व विभागों में इसमें अंतर था. यह सिस्टम लागू हो जाने के बाद अब विवि के अंतर्गत चलने वाले सभी कोर्स में एक ही प्रक्रिया हो जायेगी. जिस स्ट्रीम से स्नातक, उसी से पीजी नयी प्रक्रिया के अंतर्गत जिस स्ट्रीम में आप पहले से स्नातक में पढ़ रहे थे, अब उसी स्ट्रीम या मिलते जुलते स्ट्रीम से पीजी कर पायेंगे. एमए के लिए बीए होना आवश्यक होगा. एमएससी के लिए बीएससी होना आवश्यक है. एमकॉम में बीकॉम के साथ बीबीए-बीबीएम छात्रों को भी कोर्स करने की अनुमति दी गई है. इसी तरह से नये एडमिशन ऑर्डिनेंस के तहत फीस स्ट्रक्चर भी एक ही होगा और सभी कॉलेज व विभाग इसे फॉलो करेंगे. नये रेगुलेशन की काॅपी अभी आयी ही है. हम इसे अभी स्टडी कर रहे हैं. नये प्रावधानों को देखना होगा, उसके अनुरूप पाठ्यक्रम में भी बदलाव करना होगा. इसे एकेडमिक काउंसिल से भी स्वीकृत भी कराना होगा. इसके बाद ही इसे लागू किया जा सकता है. हालांकि राजभवन का आदेश है तो इसे जल्द-से-जल्द ही किया जाना चाहिए, लेकिन इस पर अंतिम निर्णय तो विवि ही ले सकता है. हमें उसके अनुरूप कार्रवाई करने को कहा है तो हम इसकी तैयारी करेंगे. प्रो उमेश मिश्रा, विभागाध्यक्ष, एमकॉम, पीयूएग्जामिनेशन के नए प्रावधानों में ग्रेडिंग व क्रेडिट सस्टिम को लागू किया गया है. इस सत्र में तो नामांकन हो चुके हैं. इसलिए अब यह अगले सत्र से ही लागू होना चाहिए. इसको लेकर और भी बैठकें होंगी उसमें यह स्पष्ट होगा कि इस संबंध में क्या करना है. कई सस्टिम तो पहले से ही वैसे ही चल रहें हैं, लेकिन कुछ बदलाव है, जो पहली बार होंगे जैसे ग्रेडिंग व क्रेडिट सस्टिम आदि. इस संबंध में आगे जो विवि का आदेश होगा वह किया जायेगा. प्रो बीएन पांडे, प्राचार्य, वाणिज्य काॅलेज, पीयूग्रेडिंग सिस्टम लेटर ग्रेड प्रतिशत न्यूमेरिकल ग्रेड डिस्क्रिप्शन ऑफ ग्रेड ए 100-90 10 आउटस्टैंडिंगबी 80-89 9 एक्सलेंट सी 70-79 8 वेरी गुड डी 60-69 7 गुड ई 50-59 6 एवरेज पी 45-49 5 पास एफ 45 से कम 5 से कम फेल
BREAKING NEWS
पीजी में अब मार्क्स के साथ ग्रेड भी
पीजी में अब मार्क्स के साथ ग्रेड भी- पीयू की परीक्षा के नये रेगुलेशन में किया गया है प्रावधान- क्रेडिट व न्यूमेरिकल ग्रेडिंग मिला कर ‘सीजीपीए’ में होगा मूल्यांकन अमित कुमार, पटना पटना विश्वविद्यालय में पीजी (एमए, एमकॉम व एमएससी) में अब मार्क्स के साथ ही क्रेडिट और ग्रेड भी मिलेंगे. पीजी के लिए जो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement