13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेता पर फायरिंग

मोकामा: प्रखंड भाजपा अध्यक्ष और नौरंगा जलालपुर पंचायत के मुखिया संजय कुमार पर बुधवार की देर रात बदमाशों ने फायरिंग की. हुंकार रैली की तैयारियों के लिए जनसंपर्क कार्यक्रम और बैठकों को समाप्त कर लौटे प्रखंड भाजपा अध्यक्ष पर उनके गांव में ही हमला किया गया. घात लगाये तीन बदमाशों ने मुखिया जी कह कर […]

मोकामा: प्रखंड भाजपा अध्यक्ष और नौरंगा जलालपुर पंचायत के मुखिया संजय कुमार पर बुधवार की देर रात बदमाशों ने फायरिंग की. हुंकार रैली की तैयारियों के लिए जनसंपर्क कार्यक्रम और बैठकों को समाप्त कर लौटे प्रखंड भाजपा अध्यक्ष पर उनके गांव में ही हमला किया गया.

घात लगाये तीन बदमाशों ने मुखिया जी कह कर उन्हें रोका और पीछे से गोली चला दी. फायरिंग से घबराये मुखिया जी जान बचा कर भागने लगे. गिरते-पड़ते भाग रहे मुखिया जी के शरीर पर कई जख्म हो गये. सुबह होते ही मुखिया जी पर गोली चलाये जाने की बात जंगल में आग की तरह फैली और सैकड़ों लोगों का जुटान पंचमहला ओपी में हो गया. भीड़ बदमाशों की गिरफ्तारी का दबाव बनाने लगी.

दो आरोपित गिरफ्तार, एक फरार
जख्मी के बयान पर अरविंद सिंह और महेश सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. एक अन्य नामजद डब्ल्यू सिंह गांव से फरार हो गया . पुलिस ने कट्टा तथा गोली बरामद की है. घटना का प्रमुख कारण रंगदारी की मांग बताया जाता है. साथ ही राजनीतिक कारणों से भी हमला कराये जाने की आशंका जाहिर की . दूसरी ओर, एक अन्य भाजपा नेता को जख्मी कर दिया गया. महेंद्रपुर गांव में जिला भाजपा कोषाध्यक्ष राकेश कुमार पर जमीन विवाद में हमला हुआ. इलाज करा रहे राकेश कुमार ने कहा कि 20 दिन पहले भी उनके और उनकी पत्नी सोनी सिंह के साथ मारपीट हुई थी.

पर हथिदह थाना ने प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार कर दिया था. भाजपा नेताओं पर हमले को पार्टी ने गंभीरता से लिया है. भाजपा नेता रामसागर सिंह ने कहा कि अपराधियों का इस्तेमाल कर कार्यकर्ताओं को डराया जा रहा है ताकि रैली बाधित हो . भाजपा नेता सुबोध सिंह, विनय कुमार, नर्मदेश्वर सिंह, विपिन कुमार, सिकंदर उर्फ पल्लू, नवीन कुमार, संजीव कुमार आदि ने घटना की तीव्र निंदा की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें