पूर्व सांसद आनंद मोहन बेऊर जेल में अनशन पर- सहरसा कारा से पटना के बेऊर जेल लाये जाने का कर रहे हैं विरोध संवाददाता, पटना पूर्व सांसद आनंद मोहन फिलहाल बेऊर जेल में 20 अक्तूबर से ही अनशन पर हैं. वे सहरसा कारा से पटना के बेऊर जेल में लाये जाने का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने इस संबंध में एक पत्र भी राज्यपाल, मुख्य चुनाव आयुक्त व मुख्य सचिव को भेजा है. पत्र में इस बात का जिक्र है कि उनको बगैर कोर्ट की अनुमति के उस जेल से यहां स्थानांतरित कर दिया गया है, जबकि सहरसा व दिल्ली के न्यायालयों में 28 व 29 अक्तूबर को फैसला व बयान मुकर्रर है. उन पर चुनाव प्रभावित करने का आरोप है, जबकि उनकी पत्नी पूर्व सांसद लवली आनंद सहरसा से तीन सौ किलोमीटर दूर शिवहर से चुनाव लड़ रही है. पत्र में यह भी लिखा है कि उन्हें यहां पुरानी गाड़ी से भेजा गया जो रास्ते में ही खराब हो गयी थी. सोलह घंटे बाद बेऊर जेल भेजा गया. इसके बाद डेढ़ घंटे तक तलाशी ली गयी और फिर हाइ सिक्यूरिटी सेल में उग्रवादियों व आतंकियों के साथ रखा गया. इतना ही नहीं नियमानुसार जेल में आये बंदियों का सबसे पहले स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है, लेकिन यह प्रक्रिया भी नहीं की गयी. उन्होंने बताया है कि वे साइनोसाइटिस व उच्च रक्तचाप के मरीज हैं, इसके बावजूद जमीन पर सोने को विवश किया गया. उनके वार्ड में किसी प्रकार के मनोरंजन का भी साधन नहीं है.
BREAKING NEWS
पूर्व सांसद आनंद मोहन बेऊर जेल में अनशन पर
पूर्व सांसद आनंद मोहन बेऊर जेल में अनशन पर- सहरसा कारा से पटना के बेऊर जेल लाये जाने का कर रहे हैं विरोध संवाददाता, पटना पूर्व सांसद आनंद मोहन फिलहाल बेऊर जेल में 20 अक्तूबर से ही अनशन पर हैं. वे सहरसा कारा से पटना के बेऊर जेल में लाये जाने का विरोध कर रहे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement