11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नर्सिंग होम का शुरू हुआ औपबंधिक रजस्ट्रिेशन

नर्सिंग होम का शुरू हुआ औपबंधिक रजिस्ट्रेशन सभी जिलों में सिविल सर्जन कार्यालय में शुरू हुआ निबंधन का काम संवाददाता, पटना बिहार के नर्सिंग होम पर अंकुश लगाने के लिए फिलहाल औपबंधिक (प्रोविजनल) रूप से रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है. रजिस्ट्रेशन होने के बाद सभी नर्सिंग होम का निरीक्षण किया जायेगा. अगर मानक के […]

नर्सिंग होम का शुरू हुआ औपबंधिक रजिस्ट्रेशन सभी जिलों में सिविल सर्जन कार्यालय में शुरू हुआ निबंधन का काम संवाददाता, पटना बिहार के नर्सिंग होम पर अंकुश लगाने के लिए फिलहाल औपबंधिक (प्रोविजनल) रूप से रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है. रजिस्ट्रेशन होने के बाद सभी नर्सिंग होम का निरीक्षण किया जायेगा. अगर मानक के अनुरूप होगा नर्सिंग होम, तो उसे ऑरिजिनल प्रमाणपत्र दिया जायेगा. इसके लिए अभी समय सीमा तय नहीं की गयी है. सूत्रों की मानें तो दिसंबर प्रथम सप्ताह में इसे पूरा कर लिया जायेगा. नर्सिंग होम निबंधन की शर्तें – नर्सिंग होम ऐसी जगह पर हो, जहां मरीज, अग्निशामन, एंबुलेंस आराम से पहुंच सके- कमरे पूरी तरह से हवादार और प्रकाशयुक्त हो – परिसर पूरी तरह से साफ-सुथरा हो, पेयजल की पूरी व्यवस्था रहे – आपदा या संकट में सिविल सर्जन के कहने पर सहायता उपलब्ध करा सके- चिकित्सक व पारा मेडिकल स्टाफ के नाम, योग्यता व रजिस्ट्रेशन संख्या स्थायी रूप से दर्शाया जाये. इसमें परिवर्तन होने पर इसकी सूचना परिवर्तन की तिथि से तीन दिनों के अंदर सक्षम प्राधिकार सिविल सर्जन पटना को देना होगा. – बिजली जाने पर जेनरेटर की व्यवस्था – आवासीय स्थान के परिसर में नर्सिंग होम नहीं रहे. हालांकि यह प्रावधान परामर्श कक्ष के लिए लागू नहीं होगा, बशर्ते इस आवासीय परिसर को व्यावसायिक परिसर के रूप में उपयोग करने में किसी स्थापित कानून का उल्लंघन नहीं होता हो. – नर्सिंग होम से निकले सभी जैविक कचरे निबटाने की व्यवस्था- रोगियों के निम्नलिखित अभिलेख तैयार रहे, जिनमें अंतरंग रोगी रजिस्टर, शल्य कक्ष रजिस्टर, मातृत्व रजिस्टर, जन्म-मृत्यु रजिस्टर, आपातकालीन औषधि का स्टॉक रजिस्टर प्रमुख हैं कोट : फॉर्म को वेबसाइट भी डाला गया है. संचालकों को इसमें परेशानी नहीं हो, इसको लेकर सिविल सर्जन कार्यालय में भी सभी जानकारी उपलब्ध करायी गयी है. इसको लेकर विभाग तेजी से काम हो रहा है और इसे एक माह में पूरा कर लिया जायेगा. – डॉ गिरिंद्र शेखर सिंह, पटना सिविल सर्जन \\\\B

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें