13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पट खुले, मां का गूंजा जयकारा, भक्तों की लगी भीड़

पटना. मां के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतार. धूप, दीप, अगरबत्ती से सुवासित हो रहा माहौल. वेद मंत्र पढ़ते पंडित. बंगाल से आये ढाकऔर काशी वादन के बीच बंगाली अखाड़े में सोमवार को मां का पट खुला. श्रद्धालु देवी दर्शन के लिए आतुर दिखे. कुछ ऐसा ही दृश्य रामकृष्ष्ण मंदिर, काली बाड़ी, यारपुर, […]

पटना. मां के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतार. धूप, दीप, अगरबत्ती से सुवासित हो रहा माहौल. वेद मंत्र पढ़ते पंडित. बंगाल से आये ढाकऔर काशी वादन के बीच बंगाली अखाड़े में सोमवार को मां का पट खुला. श्रद्धालु देवी दर्शन के लिए आतुर दिखे. कुछ ऐसा ही दृश्य रामकृष्ष्ण मंदिर, काली बाड़ी, यारपुर, छज्जुबाग , इंजीनियर्स क्लब, बोरिंग रोड, पीएन एंग्लो संस्कृत विद्यालय परिसर देवेंद्र कुटीर आदि में भी देखने को मिला. इसके अलावा कई पूजा पंडालों में मूल नक्षत्र में मां देवी के पट खोले गये. इसके साथ ही श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन को उमड़ने लगी.
हाथ जोड़े बस एक टक निहारते रहे भक्त
हाथ जोड़े मां-मां कहते श्रद्धालु मां की प्रतिमा को एक टक निहारते रहे. घड़ी-घंटाल की आवाज चारों ओर गूंज रही थी. पूरे बांग्ला विधि-विधान के साथ इन जगहों पर मां की पूजा-अर्चना हुई. पंडितों ने देवी बोधन, अामंत्रण के साथ अधिवास पूजा की. राजधानी में बांग्ला विधि-विधान से पूजा की पुरानी परंपरा है. लंगरटोली स्थित बंगाली अखाड़ा में 121 वर्षों से मां दुर्गा की पूजा हो रही है.
दरियापुर व आसपास के इलाकों में बंगाली अखाड़ा को बड़ी देवी भी कहा जाता है. मां की 20 फुट ऊंची दिव्य प्रतिमा के साथ सरस्वती, कार्तिक, गणेश व लक्ष्मी की भव्य प्रतिमाएं हैं. मंगलवार को यहां विधिवत पूजा शुरू होगी. पुष्पांजलि होगी और दोपहर में मां को खिचड़ी का भोग लगेगा. पारंपरिक बांग्ला विधि में आरती के बाद धुनुची नृत्य विशेष आकर्षण रहेगा.
पटना : आम दिनों की तुलना में सोमवार का नजारा बदला-बदला-सा दिख रहा था. सुबह से ही देवी मंदिरों में पूजा हो रही थी. दूर-दूर तक देवी के मंत्रोच्चार की गूंज थी. ललाट पर बड़ी से बिंदिया और लाल रंग की साड़ी. ऊपर से माथे पर मुकुट. पूरी दुल्हन के साजो-शृंगार में सजी-संवरी देवी का अलंकृत रूप देखते ही बन रहा था. वे अपने भक्तों को दिव्य और अलौकिक रूप में आकर्षित कर रही थी़ं कमोवश यह भावविह्वल दृश्य सभी देवी मंदिरों का है. मंदिरों के पट खुलते ही देवी अपने भक्तों को अलौकिक रूप में आशीर्वाद देती नजर आयीं. पुलिस लाइन दुर्गा मंदिर, राजापुर स्थित मां अष्ट भवानी मंदिर, बीएमपी पांच शिव मंदिर, बांसघाट स्थित कालीमंदिर व गोलघर स्थित अखंड वासिनी मंदिर समेत सभी मंदिराें में देवी का दिव्य रूप दिखा.
दिन भर होती रही पूजा
सुबह मूल नक्षत्र में देवी का पट खुलते ही मंदिरों में देवी दर्शन को भीड़ उमड़ने लगी. पहले मंदिर की पूजा हुई. इसके बाद भक्तों की कतारें लगनी शुरू हो गयीं. मंदिरों में घंटे और ढाक लगातार बजते रहे. धूप, दीप व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दिन भर पूजा होती रही. राजापुल स्थित मां अष्ट भवानी मंदिर के पुजारी भवानी शंकर पांडेय ने बताया कि करीब सौ वर्षों से देवी की पूजा होती आ रही है. यहां वाराणसी से लोग मां को चुनरी चढ़ाने आते हैं.
112 वर्षों से जल रही अखंड ज्योति
गोलघर स्थित अखंड वासिनी मंदिर के पुजारी विशाल तिवारी ऊफ भोलू बताते हैं कि मंदिर में मां देवी की भव्य प्रतिमा स्थापित है. यहां 112 वर्षों से लगातार अखंड ज्योति जल रही है. सप्तमी पूजा के साथ देवी के पट खुलते ही भक्तों की भीड़ जुटने लगी है. बीएमपी फाइव स्थित शिव मंदिर में स्थापित देवी अष्ट भुजाओं वाली हैं. ये सभी सिद्धियों को देनेवाली हैं. पंडित कमलकांत मिश्र के अनुसार यहां आनेवालों की झोली खुशियों से भर जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें