पटना : अगर आप दशहरे की छुट्टी में घर जा रहे हैं और आपको ट्रैफिक रूट पता नहीं है, तो आपकी ट्रेन छूट सकती है. ऐसे में आपका मेला घूमने की प्लानिंग अधर में लटक सकती है. ट्रैफिक की किचकिच से आपको बचना हो, तो अलर्ट हो जाएं. दरअसल दुर्गापूजा के लिए ट्रैफिक विभाग ने नयी यातायात व्यवस्था बनायी है. ट्रेन नहीं छूटे और जल्द पटना जंकशन पहुंचें, इसके लिए आपको यह मार्ग अपनाना होगा.
ये रास्ते अपनाएं, तो नहीं छूटेगी ट्रेन
-अगर आप मछुआ टोली से पटना जंकशन आना है, तो इन इलाकों में वाहनों के लिए रोक नहीं लगायी गयी है. आप अपने वाहन प्रेमचंद गोलंबर, स्टेडियम गोलंबर जानेवाले मार्ग को पकड़ सकते हैं. वहां से राजेंद्रनगर पुल से होते हुए पटना जंकशन हनुमान मंदिर आ सकते हैं. इन रास्तों में आपको जाम नहीं मिलेगा.
-बुद्धा कॉलोनी, राजापुर इलाके से जंकशन जाना चाहते हैं, तो वहां वाहनों के चलने पर रोक नहीं लगायी गयी है. वहां से वाहन पकड़ आप गांधी मैदान व डाकबंगला चौराहे से सीधा पटना जंकशन पहुंच सकते हैं. इन इलाकों में आपको जाम नहीं मिलेगा.
– सब्जीबाग इलाकों के रहनेवाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. यहां के सब्जी बाग रोड, गोविंद मित्रा रोड, खजांची रोड और दरियापुर ठाकुरबाड़ी रोड पर वाहनों के लिए रोक लगा दी गयी है. ऐसे में आपको कदमकुआं आना पड़ेगा, यहां से आपको सीधा पटना जंकशन के लिए वाहन मिलेंगे़