दशहरा के पहले पटनावासियों को मिला तोहफा – गांधी मैदान में 100 सदस्यों के साथ शुरू हुआ ओपेन जिम – योगा कैंप, कराटे प्रशिक्षण की भी हुई शुरुआत – सभी सदस्यों को मेडिकल जांच के बाद दिये गये चना-गुड़ और नींबू-पानीसंवाददाता, पटनागांधी मैदान में सोमवार की सुबह कुछ अलग थी. मैदान के पश्चिमी छोर पर सैंकड़ों की संख्या में पटनावासी जॉगिंग शूट के साथ तैयार खड़े थे. कोई एक्सरसाइज में मगन था, तो काेई नींबू-पानी पीकर फ्रेश हो रहा था. चना-गुड़ खा कर तरोताजा होनेवाले लोग थे, तो लाइन में लग कर अपना हेल्थ चेकअप करा चुके लोग भी जिम की शुरुआत होने की राह तक रहे थे. इसके बाद जैसे ही डाॅक्टर उन्हें फिट कह रहे थे, वे नये-नये बने ओपेन जिम में वर्जिश में जुट गये थे. इसके ठीक बगल में कराटे और योग का क्लास भी चल रहा था. मौका था ओपेन एयर जिम, योग और कराटे क्लास की शुरुआत होने का. 212 निबंधित सदस्यों के परिवार में 100 सदस्यों के साथ गांधी मैदान में जिम की शुरुआत हुई. इसमें दो प्रशिक्षक रोहित कुमार और पायल सिंह लोगों को मशीनों के सही उपयोग बता रहे थे. दशहरा के पहले पटना वासियों को प्रशासन ने कई ताेहफे दिये हैं. ओपेन जिम, दो स्थानों पर आरओ मशीन एवं वाटर कूलर के साथ चार स्थानों पर पेयजल की सुविधाएं भी शामिल हैं. एम्स के डाॅक्टरों ने की स्वास्थ्य जांच पटना एम्स के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ संजीव, डायटीशियन डॉ अर्चना मीनाक्षी, डॉ रवि प्रकाश के दल के द्वारा सभी सदस्यों के मेडिकल जांच के बाद उन्हें फिट पाकर ही जिम में कसरत करने की अनुमति दी गयी. बीएमआइ मशीन से सदस्यों के बॉडी फैट, विस्केरल फैट, रेस्टिंग मेटाबॉलिज्म, बॉडी मास इंडेक्स, बॉडी मेटाबोलिक एज, स्केलटल मसल की जांच की गयी. सभी सदस्यों को कसरत करने से पहले चना-गुड़ और नींबू पानी भी दिया गया. कमिश्नर आनंद किशोर ने सभी योजनाओं की शुरुआत करते हुए कहा कि हम गांधी मैदान को एक बेहतर टूरिस्ट स्पाॅट बनायेंगे. इसी कड़ी में योजनाओं को शुरू किया गया है. महीने में दो बार मेडिकल जांच होगी और रोज सभी सदस्यों को नींबू-पानी के साथ चना-गुड़ दिये जायेंगे. शाम में भी होगा कराटे का प्रशिक्षण कुछ स्कूली बच्चों ने अनुरोध किया कि सुबह के अलावा शाम में भी कराटे के प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाये, ताकि स्कूल जानेवाले बच्चे शाम को कराटे सीख सकें. इस पर आयुक्त ने कहा कि कराटे का प्रशिक्षण एसके मेमाेरियल हॉल में सुबह पांच से आठ बजे और शाम चार से पांच बजे तक दिया जायेगा. योग प्रशिक्षण के लिए जगह चिह्नित कर बैठने योग्य बनाया जायेगा तथा उसके ऊपर ग्रीन शीट से सेल्टर का निर्माण कराने के बाद प्रशिक्षण हेतु अलग चबूतरा बनेगा. इसके साथ ही योग प्रशिक्षुओं के लिए नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन करवा कर पहचान पत्र भी निर्गत किया जायेगा. कुछ महिलाओं ने अलग से ओपेन जिम बनाने का सुझाव दिया, इस पर आयुक्त ने कहा कि वर्तमान में महिला सदस्यों की संख्या कम है, अत: भविष्य में यदि महिलाओं की संख्या बढ़ेगी तो उनके लिए अलग लेडीज ओपेन जिम बनाया जायेगा. मैदान में बनाये गये ओपेन जिम, वाटर प्यूरिफायर, पेयजल व्यवस्था, गार्डनिंग, लाइट्स आदि की नियमित मॉनिटरिंग होगी.
BREAKING NEWS
दशहरा के पहले पटनावासियों को मिला तोहफा
दशहरा के पहले पटनावासियों को मिला तोहफा – गांधी मैदान में 100 सदस्यों के साथ शुरू हुआ ओपेन जिम – योगा कैंप, कराटे प्रशिक्षण की भी हुई शुरुआत – सभी सदस्यों को मेडिकल जांच के बाद दिये गये चना-गुड़ और नींबू-पानीसंवाददाता, पटनागांधी मैदान में सोमवार की सुबह कुछ अलग थी. मैदान के पश्चिमी छोर पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement