नये-नये शिलापट्ट जता रहे चुनाव आ गया, वोटर चुप ग्राउंड रिपोर्ट : मनेर विधानसभा अमित कुमार, पटना दानापुर से मनेर विधानसभा क्षेत्र की सीमा में घुसते ही नयी बनी सीमेंटेड सड़कें स्वागत करती हैं. इन सड़कों के मुहाने पर कुछ महीने पहले लगे शिलापट्ट बताने के लिए काफी हैं कि चुनाव आ गया है. मनेर-बिहटा की इस सड़क पर हर थोड़ी दूर पर ऐसे शिलापट्टों की झड़ी लगी है, जिन पर बड़े-बड़े अक्षरों में वर्तमान विधायक का नाम लिखा है. काम से लेकर रोजगार तक चर्चा :आगे बढ़ते ही युवाओं का एक समूह मिलता है, जिनकी जुबान पर राजनीति की चर्चा है. पूछते ही बोल पड़े -यहां भाजपा और राजद में 50-50 की टक्कर है. हमारे (पत्रकार) बारे में समझते ही कुछ युवक विधायक के काम गिनाने लगे, कुछ उनकी खूबियां. विपक्षी उम्मीदवार की बुराई करने से भी नहीं चूकते. हालांकि उनमें से कुछ युवा किसी प्रत्याशी पर भरोसा नहीं होने की बात कर नोटा दबाने की बात करने लगा. राजनीतिक गणित पर जोड़-घटाव तेज : शेरपुर की एक चाय दुकान में बैठे रामबाबू यादव कहते हैं, एेसा नहीं है कि सभी यादव राजद को ही वोट करेंगे. जो यादव पढ़े-लिखे हैं, वे भाजपा को ही वोट करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए वे कहते हैं मोदी के विदेश दौरे का लोग भले ही विरोध करते हैं, लेकिन वे जहां गये वहां से देश के लिए कुछ लेकर ही आये. चाय दुकानदार जुगल किशोर कहते हैं, यहां ज्यादातर राजद को ही वोट पड़ेगा, कुछ-कुछ वोट भाजपा को भी मिलेगा. थोड़ी दूर आगे दरवेशपुर में हनुमान मंदिर पर बैठे कुछ बुजुर्गों का मानना है कि यहां मुकाबला बराबर का है.बिहटा में मुआवजे को लेकर आक्रोश : आगे बढ़ते ही बिहटा चौक पर कुछ किसान मिलते हैं, जिनका संबंध पटना-बक्सर फोरलेन सड़क से है. उनका कहना है कि वर्तमान एलाइनमेंट सही नहीं है. इसको लेकर उनका सरकार के प्रति गुस्सा भी दिखता है. आगे गांव दिलावरपुर में किसानों की समस्या भी इससे मिलती-जुलती है. औद्योगिक पार्क व आईआईटी के लिए जो जमीन किसानों से मिली, उसका उचित मुआवजा नहीं मिला. इस पर यहां के किसान वर्तमान विधायक से नाराज हैं.फैक्ट्स :कुल मतदाता : 2,99,069पुरुष मतदाता : 1,60,762महिला मतदाता : 1,38,300थर्ड जेंडर : 07मुख्य समस्यायें :- – डीजल अनुदान का ना मिलना. – फसल के लिए मार्केट नहीं. – पहले चीनी मिल था, जो अब बंद.- गांवों में सड़कों की स्थिति ठीक नहीं.- अधिग्रहित जमीन का सही मुआवजा ना मिलना. – पटना-बक्सर फोरलेन की वजह से विस्थापन. – बिजली की समस्या.प्रमुख उम्मीदवार :- कुल 13श्रीकांत निराला, भाजपाभाई वीरेंद्र, राजदगोपाल सिंह, सीपीआइ-एमएलललन कुमार, जनअधिकार पार्टीअमरनाथ प्रसाद, सपा
BREAKING NEWS
नये-नये शिलापट्ट जता रहे चुनाव आ गया, वोटर चुप
नये-नये शिलापट्ट जता रहे चुनाव आ गया, वोटर चुप ग्राउंड रिपोर्ट : मनेर विधानसभा अमित कुमार, पटना दानापुर से मनेर विधानसभा क्षेत्र की सीमा में घुसते ही नयी बनी सीमेंटेड सड़कें स्वागत करती हैं. इन सड़कों के मुहाने पर कुछ महीने पहले लगे शिलापट्ट बताने के लिए काफी हैं कि चुनाव आ गया है. मनेर-बिहटा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement