पटना सिटी की खबरें दो रोटेरियन डांडिया नृत्य पर थिरके पटना सिटी. रोटरी पटना सिटी सम्राट की ओर से रविवार को नवरात्रि के मौके पर भागवत मिलन मंदिर कुम्हरार में डांडिया का आयोजन किया गया. उद्घाटन भोजपुरी स्टार कुणाल सिंह ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अरुण कुमार सिन्हा ने की. मौके पर मंडलाध्यक्ष डॉ बिंदु सिंह, राजेश कुमार, प्रशांत कुमार सिंह आदि उपस्थित थे. इसके साथ ही रोटरी पटना के सभी क्लब के अध्यक्ष व सचिव के साथ रोटेरियन भी डांडिया की मस्ती में डूबे रहे. अतिथियों का स्वागत बीएन कपूर व दिनेश भदानी ने किया. संचालन राजेश कुमार ने किया. मौके पर कुमुद रंजन, विजय कुमार यादव, देवराज बल्लभ, संजीव यादव, राजेश दीवान व उत्कर्ष प्रकाश समेत अन्य रोटेरियन उपस्थित थे.अग्रसेन महाराज की जयंती पर सद्भावना चेतना रैलीप्रतिनिधि, पटना सिटी अग्रवाल समाज के संस्थापक महराजाधिराज श्री अग्रसेन जी महाराज की जयंती पर रविवार को सद्भावना चेतना रैली बजाज प्लाजा मार्केट मच्छरट्टा से निकाली गयी. इसमें काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया व अग्रसेजन जी महाराज के संदेशों पर चलने का संकल्प लिया .मारवाड़ी युवा मंच की पटना सिटी इकाई द्वारा आयोजित रैली का शुभारंभ विधान पार्षद सत्येंद्र नारायण सिंह कुशवाहा ने मशाल जला कर किया. मौके पर चैंबर आॅफ कॉमर्स के अध्यक्ष ओपी साह, उपमहापौर रूप नारायण मेहता व मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला ने कबूतर व गुब्बारा उड़ा इसकी शुरुआत की. कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखाध्यक्ष संजीव देवड़ा ने की . संचालन राजकुमार गोयनका ने किया. कार्यक्रम में देवकिशन राठी, डॉ त्रिलोकी प्रसाद गोलवारा, गिरधारी लाल सर्राफ, धर्मचंद सरावगी, विजय गुप्ता, शिव प्रसाद मोदी, गोविंद कानोडिया आदि उपस्थित थे. रैली अशोक राजपथ के मुख्य मार्ग होते हुए आर्य समाज मंदिर झाऊगंज आयी और वापस लौट कर नयी सड़क स्थित अग्रसेन भवन जाकर समाप्त हो गयी. रैली में पंकज लोयलका, विकेश अग्रवाल, संजीव कमलिया, राजेश देवड़ा, कन्हैया झुनझुनवाला, शिव महतो, अनिल वर्मा, धर्मचंद सरावगी, प्रमोद कसेरा आदि उपस्थित थे. अपराधियों की हो गिरफ्तारी पटना सिटी. बहादुरपुर थाना क्षेत्र के संदलपुर गांव में भूमि विवाद के दरम्यान पथराव में जख्मी हुई राहगीर महिला सीमा देवी की मौत के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रविवार को दुर्गा-काली दस्ता की बैठक अन्नपूर्णा सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. इसमें अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की गयी. ऐसा नहीं होने पर दस्ता की ओर से आंदोलन की चेतावनी दी गयी है. बताते चलें कि बीते नौ अक्तूबर को घटी घटना में राहगीर महिला सीमा देवी जख्मी हो गयी थी. इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी थी. मौलाना के निधन पर दुख पटना सिटी. फुलवारीशरीफ स्थित इमारत-ए-सरिया के मौलाना के निधन पर लोगों ने दुख जताया है. राजद के प्रदेश महासचिव डॉ एकबाल अहमद, पार्षद धर्मेंद्र प्रसाद मुन्ना, मो कासिम चांद, उदय यादव, कांग्रेस के हनीफ शेख, डॉ ज्ञानेंद्र कुमार ज्ञानू, लाला प्रकाश, मो कलाम व मो चांद समेत अन्य ने दुख जताया. इसी प्रकार ऑल इंडिया जामियातुस सब्बाग रंगरेज ऑग्रेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रजी अहमद सिद्दीकी व शारिफ अहमद रंगरेज, धर्म निरपेक्ष सेवक संघ (डीएसएस) की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष रामजी योगेश व महासचिव अंजू सिंह ने भी निधन पर दुख जताया है. हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए सड़क जाम पुलिस ने समझा-बुझा कर जाम हटाया मामला अधेड़ की हत्या काप्रतिनिधि, पटना सिटी सुल्तानगंज थाना क्षेत्र की आंबेडकर काॅलोनी में शनिवार की दोपहर जुआ खेलने का विरोध करने पर जुआरियों ने पुरातत्व विभाग के चतुर्थवर्गीय कर्मी राजकुमार राम पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. इसी मामले में हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए रविवार की सुबह लगभग साढ़े सात बजे लोगों ने अशोक राजपथ को ट्रेनिंग स्कूल के पास जाम कर दिया. सड़क जाम कर रहे लोग हत्या में नामजद बनाये आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. सड़क जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष शालिग्राम कुमार ने आक्रोशित लोगों को समझा -बुझा कर लगभग सवा आठ बजे जाम हटवा दिया. थानाध्यक्ष का कहना है कि इस मामले में पकड़े गये आरोपित संजय को पूछताछ के बाद जेल भेजा गया है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है.क्या है मामला बताते चलें कि शनिवार की दोपहर लगभग दो बजे घर के बाहर बैठे राजकुमार ने जुआ खेल रहे माला उर्फ अर्जुन, सागर, संजय व तीन-चार अन्य लड़कों को जुआ खेलने से रोका, तो जुआ खेल रहे लड़के उग्र हो गये और राजकुमार को पकड़ कर लात-घूंसा से पिटाई आरंभ कर दी. पिटाई के कारण जख्मी हुए राजकुमार की मौत हो गयी थी.
BREAKING NEWS
पटना सिटी की खबरें दो
पटना सिटी की खबरें दो रोटेरियन डांडिया नृत्य पर थिरके पटना सिटी. रोटरी पटना सिटी सम्राट की ओर से रविवार को नवरात्रि के मौके पर भागवत मिलन मंदिर कुम्हरार में डांडिया का आयोजन किया गया. उद्घाटन भोजपुरी स्टार कुणाल सिंह ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अरुण कुमार सिन्हा ने की. मौके पर मंडलाध्यक्ष डॉ बिंदु […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement