13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा तट को साफ करने का उठाया बीड़ा

गंगा तट को साफ करने का उठाया बीड़ा अखिल विश्व गायत्री परिवार ने निर्मल गंगा जन अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम रखा़लाइफ रिपोर्टर पटना अखिल विश्व गायत्री परिवार ने निर्मल गंगा जन अभियान के अंतर्गत रविवार को कार्यक्रम रखा गया, जिसमें गंगोत्री से गंगासागर तक गंगा के दो सौ तटों पर एक साथ सफाई अभियान चलाकर […]

गंगा तट को साफ करने का उठाया बीड़ा अखिल विश्व गायत्री परिवार ने निर्मल गंगा जन अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम रखा़लाइफ रिपोर्टर पटना अखिल विश्व गायत्री परिवार ने निर्मल गंगा जन अभियान के अंतर्गत रविवार को कार्यक्रम रखा गया, जिसमें गंगोत्री से गंगासागर तक गंगा के दो सौ तटों पर एक साथ सफाई अभियान चलाकर एक नया इतिहास रचा गया है. उत्तराखंड के कोटी कालोनी, नयी टिहरी, देवप्रयाग, ऋषिकेश, हरिद्वार से लेकर उत्तर प्रदश के कानपुर, वाराणसी के सुप्रसिद्ध अस्सी घाट, बनारस, इलाहाबाद का नैनी घाट, झूसी घाट, बाढ़, मोकामा, अारा, बक्सर के सौ तटों पर गायत्री परिवार के हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे.इसी क्रम में पटना काली घाट पर रविवार को सुबह से गायत्री शक्तिपीठ कंकड़बाग पटना एवं गायत्री प्रज्ञा पीठ कुरथौल के लगभग 200 लोगों ने साफ- सफाई अभियान एवं दीवार लेखन कार्यक्रम चलाया. इस अवसर पर लोगों को गंगा साफ करने की सलाह दी गयी. पूजन सामग्री को गंगा में प्रवाहित नहीं करने की सलाह दी गयी. कार्यक्रम के गौतम अंचल के प्रभारी दिनकर सिंह ने जानकारी दी कि गायत्री परिवार अपने दीर्घकालीन योजना के तहत गंगोत्री से गंगासागर तक की सफाई का कार्य कर रहा है. लोगों को इस बात की जानकारी दी गयी कि इस अभियान के तहत तीन चरण पूरे हो चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें