Advertisement
प्राचार्य पर लगाया मारपीट का आरोप
प्राचार्य ने कहा, सभी आरोप बेबुनियाद खगौल : कैंट रोड स्थित रेडियेंट स्कूल के प्राचार्य एमएस रहमान पर खगौल थाने में स्कूल के टीचर अविनाश कुमार की पत्नी सविता कुमारी (महेश नगर, शिवपुरी) ने मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. उनकी लिखित शिकायत पर आइपीसी की धारा 341/343/354 के तहत मामला दर्ज किया गया […]
प्राचार्य ने कहा, सभी आरोप बेबुनियाद
खगौल : कैंट रोड स्थित रेडियेंट स्कूल के प्राचार्य एमएस रहमान पर खगौल थाने में स्कूल के टीचर अविनाश कुमार की पत्नी सविता कुमारी (महेश नगर, शिवपुरी) ने मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. उनकी लिखित शिकायत पर आइपीसी की धारा 341/343/354 के तहत मामला दर्ज किया गया है. मारपीट की यह घटना 26 सितंबर की है.
उनके पति व स्कूल में शिक्षक अविनाश कुमार को हटा दिया गया था और वे इसी संबंध में उस दिन प्राचार्य से बात करने गयी थी. अपनी लिखित शिकायत में सविता कुमारी ने बताया है कि इस दौरान ही प्राचार्य ने उनके साथ मारपीट की. इसके बाद तीन अक्तूबर को प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इधर कार्रवई न होने कारण उन्होंने एसएसपी विकास वैभव से भी लिखित शिकायत की है. इस संबंध में खगौल थानाध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और अनुसंधान किया जा रहा है. अनुसंधान के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. शिक्षक की पत्नी का आरोप है कि प्राचार्य एमएस रहमान द्वारा उनके पति व शिक्षक अविनाश कुमार को बिना कारण बताये स्कूल से छोड़ कर जाने के लिए कहा गया.
जब उन्होंने प्राचार्य से एसमएस व इ-मेल से बात करने का प्रयास किया, तो प्राचार्य द्वारा कोई जबाब नहीं दिया. सविता ने बताया कि इसके बाद स्कूल के चेयरमैन से बात की, तो उन्होंने कहा कि स्कूल में जाकर प्राचार्य से इस संबध में बात करें. स्कूल में प्राचार्य से बात करने के लिए गयी, तो प्राचार्य नाराज हो गये और मारपीट की. इसी दौरान धक्का -मुक्की में मेरा कपड़ा खुल गया. प्राचार्य ने धमकी दी कि आपके बच्चे को भी स्कूल से निकल दिया जायेगा.
इस संबंध में प्राचार्य एमएस रहमान ने बताया कि कमेस्ट्री के शिक्षक अविनाश को हटा किया गया है.उन्होंने कारण पूछने पर बताने से इनकार कर दिया और कहा कि अविनाश की पत्नी सविता कुमारी द्वारा स्कूल के स्टाफ से धक्का- मुक्की की और चप्पल से मारने का प्रयास किया गया. उन्होंने बताया कि सारे आरोप बेबुनियाद व असत्य हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement