बसों से खूब घूमें मेला, नहीं होगी दिक्कत- परिवहन निगम ने दुर्गापूजा को लेकर बढ़ायीं अतिरिक्त 30 बसें – यात्रियों की सुविधा के लिए खेप की संख्या भी बढ़ेगीसंवाददाता, पटनादुर्गापूजा में यात्रियों को आने-जाने में परेशानी नहीं हो, इसके लिए परिवहन निगम 30 अतिरिक्त बसें चलायी जायेंगी. ये बसें सभी रूटों पर चलायी जायेंगी. जिस रूट पर यात्रियों की संख्या अधिक होगी, उस रूट पर बसें अधिक दी जायेंगी. अगर आवश्यकता पड़ी, तो बसों के परिचालन की खेप भी बढ़ायी जायेगी. इसे लेकर डिपो में बसों में छोटी-मोटी गड़बड़ियों को ठीक किया जा रहा है. तीसरे चरण का चुनाव 28 अक्तूबर को है. यह भले ही दुर्गापूजा के बाद है, लेकिन वाहनों की जब्ती पूजा से पहले ही शुरू हो जायेगी. तीसरे चरण में पटना समेत सारण, वैशाली, नालंदा, भोजपुर व बक्सर में चुनाव होना है. ऐसे में निगम प्रशासन ने सभी जिलों के निर्वाचन पदाधिकारी को निगम की बसें जब्त नहीं करने का पत्र भेजा है. इसके अलावा निगम के अधीन चलनेवाली पीपीपी मोड की बसों को भी चुनाव कार्य से मुक्त रखने के लिए कहा है. हालांकि बाकी की वोटिंग दीवाली व छठ के पहले है, इसलिए उन त्योहारों में लोगों को प्रॉब्लम नहीं होगी.बांकीपुर प्रतिष्ठान के प्रमंडलीय प्रबंधक अरविंद सिंह ने बताया कि दुर्गापूजा को लेकर 30 अतिरिक्त बसें चलाये जाने का निर्णय लिया गया है. यह सुविधा पटना से सटे आसपास के शहरों के लिए होगी. अतिरिक्त बसों के चलाने का काम दीवाली व छठ पूजा तक हो सकता है. वहीं बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह ने कहा कि चुनाव भी बहुत जरूरी है, लेकिन लोगों की सुविधाओं को देखते हुए वाहनों की जब्ती मतदान के दो-तीन पहले से की जाये.
BREAKING NEWS
बसों से खूब घूमें मेला, नहीं होगी दक्कित
बसों से खूब घूमें मेला, नहीं होगी दिक्कत- परिवहन निगम ने दुर्गापूजा को लेकर बढ़ायीं अतिरिक्त 30 बसें – यात्रियों की सुविधा के लिए खेप की संख्या भी बढ़ेगीसंवाददाता, पटनादुर्गापूजा में यात्रियों को आने-जाने में परेशानी नहीं हो, इसके लिए परिवहन निगम 30 अतिरिक्त बसें चलायी जायेंगी. ये बसें सभी रूटों पर चलायी जायेंगी. जिस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement