11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू, अपराध व भ्रष्टाचार का महिमा मंडन कर रहे हैं : मोदी

अपराध और भ्रष्टाचार से लालू प्रसाद का चोली–दामन का संबंध रहा है पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि ‘जेल हमारा गुरुद्धारा, एक बार सबको जरूर जाना चाहिए, जो जेल नहीं जायेगा उसका जीवन सार्थक नहीं होगा’ कह कर करोड़ों रुपये के चारा घोटाले में जेल […]

अपराध और भ्रष्टाचार से लालू प्रसाद का चोली–दामन का संबंध रहा है
पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि ‘जेल हमारा गुरुद्धारा, एक बार सबको जरूर जाना चाहिए, जो जेल नहीं जायेगा उसका जीवन सार्थक नहीं होगा’ कह कर करोड़ों रुपये के चारा घोटाले में जेल जाने वाले लालू प्रसाद अपराध व भ्रष्टाचार का महिमा मंडन कर रहे हैं.
वे अपने बेटे को विधानसभा भेजना चाहते हैं और गरीब के बेटों को जेल जाने की सलाह दे रहे हैं. जेल को गुरुद्धारा कह कर लालू प्रसाद ने सिखों का अपमान किया है. क्या लालू प्रसाद किसी मसजिद को जेल कहने की हिम्मत कर सकते हैं. लालू प्रसाद अविलम्ब पूरे देश के सिखों से माफी मांगे.
मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद के बयान से स्पष्ट है कि अपराध और भ्रष्टाचार उनके लिए कोई मुद्दा नहीं है. इसीलिए वे बिहार के युवकों से कह रहे हैं कि घूस लो, अपराध करो और जेल जाओ तभी जीवन सार्थक होगा. वे भ्रष्टाचार में लिप्त रहे हैं वहीं अपराधियों के भी संरक्षक रहे हैं.
इस चुनाव में उनका एक उम्मीदवार केदार नाथ सिंह जहां जेल में हैं वहीं गया के बेलागंज के प्रत्याशी सुरेन्द्र यादव को मुश्किल से बेल मिली है. हाथी पर चढ़ कर जेल जाने वाले लालू प्रसाद के दर्जन भर मंत्रियों को चारा घोटाले में जेल जाना पड़ा था. अपराध और भ्रष्टाचार से लालू प्रसाद का चोली–दामन का संबंध रहा है.
लालू प्रसाद को बताना चाहिए कि देश हित में किए गए किस आंदोलन और आजादी की किस लड़ाई में उन्हें जेल जाना पड़ा था. लालू प्रसाद को मालूम है कि हजार करोड़ से ज्यादा के चारा घोटाले के वह दोषसिद्ध सजायफ्ता हैं और इसी कारण से लोकसभा व विधानसभा ही नहीं पंचायत तक का चुनाव लड़ने से उन पर कोर्ट की रोक है.
इसीलिए वह अपराध और भ्रष्टाचार को महिमा मंडित कर गरीबों को जेल जाने की सलाह दे रहे हैं
भाजपा नेता ने कहा कि वर्तमान चुनाव में नीतीश कुमार हाशिए पर चले गए हैं. जनता यह अच्छी तरह से समझ रही है कि नीतीश कुमार को वोट देने का मतलब लालू प्रसाद के जंगल राज, भ्रष्टाचार और अपराध को आमंत्रण देना होगा. चुनाव के केन्द्र में आने के लिए ही लालू प्रसाद रोज अपने मुद्दे और पैंतरे बदल रहे हैं. हिन्दुओं के गोमांस खाने, जुबान पर शैतान आ जाने, फांसी पर चढ़ जाने, ब्रम्हपिशाच जैसे ऊटपटांग बयानों और गाली–गलौज का प्रयोग कर लालू प्रसाद अपनी हताशा को दर्शा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें