11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी ने काला धन का एक भी पैसा लाया, तो छोड़ दूंगा वकालत : जेठमलानी

मोदी ने काला धन का एक भी पैसा लाया, तो छोड़ दूंगा वकालत : जेठमलानी – केंद्र सरकार की कार्यशैली को लेकर वरिष्ठ वकील ने फिर साधा निशाना – लोकतंत्र में न्यायपालिका की भूमिका विषय पर सेमिनार में बोले जेठमलानी विधि संवाददाता, पटना सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी ने पटना में एक बार […]

मोदी ने काला धन का एक भी पैसा लाया, तो छोड़ दूंगा वकालत : जेठमलानी – केंद्र सरकार की कार्यशैली को लेकर वरिष्ठ वकील ने फिर साधा निशाना – लोकतंत्र में न्यायपालिका की भूमिका विषय पर सेमिनार में बोले जेठमलानी विधि संवाददाता, पटना सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी ने पटना में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने यहां तक कह दिया कि यदि प्रधानमंत्री अपने कार्यकाल में काला धन का एक भी पैसा ले आये, तो वे राजनीतिक जीवन के साथ अपने वकालत के पेशे से भी सन्यास ले लेंगे. बिहार बार काउंसिल भवन के स्व ब्रजकिशोर प्रसाद मेमोरियल हॉल में डाॅ अंबेदकर विचार मंच के बैनर तले आयोजित भारतीय लोकतंत्र में न्यायपालिका की भूमिका पर आयोजित विचार गोष्ठी में उन्होंने कहा कि डेढ़ साल के कार्यकाल में केंद्र सरकार पूरी तरह फ्लाप हो गयी है. प्रधानमंत्री ने धार्मिक जातीय उन्माद फैला कर अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए जनता को भ्रम में रखा और पूरी तरह सब्जबाग दिखाये. उन्हें कायदे से वोट मांगने का कोई हक नहीं है. इसके साथ उन्होंने विषय वस्तु पर आते हुए कहा कि देश को भ्रष्टाचार से मुक्त रखने में न्यायपालिका की महत्वपूर्ण भूमिका है. इससे सभी गड़बड़ियां ठीक हाे सकती है. 200 परिवारों का हाई और सुप्रीम कोर्ट पर है कब्जावहीं वरीय अधिवक्ता योगेश चंद्र वर्मा ने कई सवाल उठाये. उन्होंने कहा कि न्यायपालिका में सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है. पूरे देश में 200 परिवारों के ही लोग हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में जज बन रहे हैं जबकि इसमें सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व होना चाहिए. मंच के संयोजक डॉ सदानंद पासवान ने कहा कि न्यायपालिका पर अंगुली नहीं उठनी चाहिए. यह मजबूत रहा तो लोकतंत्र भी मजबूत रहेगा. संचालन करते हुए अधिवक्ता रामसंदेश राय ने कहा कि सभी परिस्थिति में न्यायपालिका आज भी बेहतरीन है. कार्यक्रम में डॉ नागेंद्र प्रसाद यादव, रामजन्म राय, मुंद्रिका राय, प्रियंका सिंह, मीनाक्षी कुमारी आदि ने भी अपने विचार रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें