10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…अरे ये तो टीवी सीरियल वाली तुलसी है

…अरे ये तो टीवी सीरियल वाली तुलसी है – केंद्रीय मंत्री कम टीवी सीरियल के कलाकार के रूप में अधिक पसंद आयी स्मृति ईरानी संवाददाता, पटनासुबह से ही मुहल्ले चर्चा चल रही थी. आज मुहल्ले में…क्योंकि सास भी कभी बहू थी टीवी सीरियल की तुलसी आने वाली थी. तीन बजे के नुक्कड़ सभा निश्चित समय […]

…अरे ये तो टीवी सीरियल वाली तुलसी है – केंद्रीय मंत्री कम टीवी सीरियल के कलाकार के रूप में अधिक पसंद आयी स्मृति ईरानी संवाददाता, पटनासुबह से ही मुहल्ले चर्चा चल रही थी. आज मुहल्ले में…क्योंकि सास भी कभी बहू थी टीवी सीरियल की तुलसी आने वाली थी. तीन बजे के नुक्कड़ सभा निश्चित समय के एक घंटे पहले से ही लोग खासकर महिलाएं आनी शुरू हो गयी थीं. आपस में सीरियल की बातें चल रही थी. सीरियल ही अच्छे-बुरे अनुभव को लोग आपस में बांट रहे थे. मौका था सीरियल की कलाकार तुलसी यानी स्मृति ईरानी से मिलने का. बातचीत के बीच में जैसे ही केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की गाड़ी आकर रुकी कि आपस में सभी देखो यही तो तुलसी है. अभी भी वैसी ही है. चुनावी माहौल में थोड़ी देर के लिए ठहराव आ गया. पहली बार मुहल्ले में किसी नेता आने से लोग काफी उत्साहित थे. घरों की छत से लेकर कैंपस और खिड़की से लोग स्मृति ईरानी को देख रहे थे. तेज धूप के बीच भी लोग स्मृति ईरानी को देखने के लिए बैठे रहे. मंच पर चढ़ते ही स्मृति ईरानी से सभी का अभिवादन लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें