11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश कुमार दें इस्तीफा: मोदी

पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने वाले नीतीश कुमार को अविलंब इस्तीफा दे देना चाहिए. नीतीश कुमार के एक मंत्री अवधेश प्रसाद स्टिंग ऑपरेशन में चार लाख रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़े गये हैं, चार–पांच और मंत्री इसमें शामिल हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बात–बेबात टीका–टिप्पणी […]

पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने वाले नीतीश कुमार को अविलंब इस्तीफा दे देना चाहिए. नीतीश कुमार के एक मंत्री अवधेश प्रसाद स्टिंग ऑपरेशन में चार लाख रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़े गये हैं, चार–पांच और मंत्री इसमें शामिल हैं.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बात–बेबात टीका–टिप्पणी करने वाले नीतीश कुमार मंत्री रिश्वत कांड की भर्त्सना करने की जगह चुप्पी क्यों साधे हुए हैं. नीतीश कुमार बताएं कि और चार–पांच मंत्री कौन है और रिश्वत लेते पकड़े गए राजद के तीन अन्य नेताओं के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई
क्यों नहीं हुई है. मंत्री के खिलाफ आय से अधिक सम्पति का मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए. नीतीश कुमार बतायें कि सरकार की बोली लगाने वाले पकड़े गए उत्पाद व मद्य निषेध मंत्री ने जिस उद्योग मंत्री से मोबाइल पर बात कर उन्हें भी मोटी राशि दिलाने का भरोसा दिया था उनके खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई है.
नीतीश कुमार बतायें कि राजद के जिनतीन उम्मीदवारों को स्टिंग ऑपरेशन में राशि लेते दिखाया गया है उनके खिलाफ कौन सी कार्रवाई की गई है.
लालू यादव अगर उन पर दबाव डाल कर अनन्त सिंह को गिरफ्तार करवा सकते हैं तो नीतीश कुमार लालू यादव पर राजद नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने का दबाव क्यों नहीं बना रहे हैं. बिहार के विकास की गारंटी लेने वाले नीतीश कुमार क्या लालू यादव पर दबाव बनाने का माद्दा रखते हैं.
क्या लालू यादव के साथ रह कर नीतीश कुमार भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई कर सकते हैं?लालू यादव के साथ आते ही नीतीश कुमार की भ्रष्टाचार के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस की नीति’ की हवा क्यों निकल गई. तीन सौ करोड़ से ज्यादा के दवा घोटाले की सीबीआई जांच से नीतीश कुमार क्या इसलिए नहीं बचते रहे हैं कि उसमें संजय कुमार जैसे उनके करीबी सीधे तौर पर फंसे हुए हैं. दरअसल रिश्वत कांड ने समय रहते बिहारवासियों की आंखें और ‘ सुशासन बाबू’ की पोल खोल कर रख दी है.
नमो निंदा देख हैरानी: नंदकिशोर
पटना. प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने लालू- नीतीश पर सीधा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ये दोनों मुद्दाविहीन दलों के नेता लगता है दिन–रात नमो निंदा के नए–नए हथकंडे ही तलाशते रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें