Advertisement
वाम ब्लॉक में दरार पाटने को आगे आयी रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी
पटना : वाम ब्लॉक भले ही एक होकर चुनाव लड़ने का दावा कर रहा हो, किंतु कई सीटों पर उनका आपस में ही टकराव बना हुआ है. इस टकराव को टालने के लिए वाम ब्लॉक की शीर्ष पार्टियों ने सार्थक पहल तो नहीं की, परंतु छोटी पार्टियों ने अब जाकर इस मोरचे पर चहलकदमी शुरू […]
पटना : वाम ब्लॉक भले ही एक होकर चुनाव लड़ने का दावा कर रहा हो, किंतु कई सीटों पर उनका आपस में ही टकराव बना हुआ है. इस टकराव को टालने के लिए वाम ब्लॉक की शीर्ष पार्टियों ने सार्थक पहल तो नहीं की, परंतु छोटी पार्टियों ने अब जाकर इस मोरचे पर चहलकदमी शुरू की है.
रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी ने 17 सीटों पर वाम ब्लॉक के एक ही प्रत्याशी को अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया है.रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी की राज्य सचिव मंडल की बैठक में 17 सीटों के लिए वाम ब्लाॅक के किन उम्मीदवारों को वोट देना है, इसकी वाम संगठनों और आम जनता के नाम अपील भी जारी कर दी है.
रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी ने कहा है कि चौथे व पांचवें चरण के लिए वाम ब्लॉक के प्रत्याशियों के समर्थन की घोषणा अगले सप्ताह की जायेगी. बैठक में पार्टी के सचिव महेश प्रसाद सिन्हा और अमेरिका महतो सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
तरैया गीता सागर (माकपा) सभापति रॉय (माले)
महुआ ललित किशोर घोष( एसयूएसआई) विश्वनाथ विपल्लवी (माले)
सरायरंजन राम विलास रॉय (सीपीआई) ब्रज किशोर चौहान (माले)
नाथनगर दीपक कुमार ( एसयूएसआई) मनोहर मंडल (माकपा)
तारापुर कृष्णदेव साह ( एसयूएसआई) सागर सुमन (सीपीआई)
इस्लामपुर शारदा सिन्हा (सीपीआई) उमेश पासवान (माले)
दीघा प्रमोद कुमार नंदन (सीपीआई) रणविजय कुमार (माले)
कुम्हरार मनोज कुमार चंद्रवंशी (सीपीएम) मोहन प्रसाद(सीपीआई)
विक्रम राज कुमार यादव (सीपीआई) देवेंद्र वर्मा (माले)
ब्रम्हपुर प्रवीण कुमार सिंह (सीपीएम) प्रबिंद कुमार सिंह (सीपीआई) अयोध्या सिंह (माले)
बक्सर धीरेंद्र चौधरी (सीपीएम) भगवती भाई आजाद (सीपीआई)
चैनपुर प्रहलाद बिंद (माले) रंग लाल पासवान (माकपा)
सासाराम चंद्रमा दास (माले) अब्दुल सत्तार अंसारी (माकपा)
करगहर रिंकू देवी (माले) महेंद्र प्रसाद गुप्ता (सीपीआई)
दिनारा रधुनाथ प्रसाद सिंह (सीपीआई)
डेहरी भुनेश्वर गुप्ता (माले) ब्रजमोहन सिंह (सीपीआई),
कुर्था रुपेश कुमार ( एसयूएसआई) अवधेश यादव (माले)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement