Advertisement
14 सीटों पर ताल ठोकेंगे 253 उम्मीदवार
जंग-ए-वोट : अनंत सिंह की पत्नी सहित कुल 13 कैंडिडेट ने वापस लिये अपने नाम स्क्रूटनी के बाद मैदान में बचे थे 266 उम्मीदवार पटना : पटना जिले के चुनाव मैदान में अब 253 उम्मीदवार अपनी जीत के लिए फाइट करेंगे. नाम वापसी के अंतिम दिन 13 उम्मीदवारों ने आठ विधानसभा क्षेत्र से चुनावी रण […]
जंग-ए-वोट : अनंत सिंह की पत्नी सहित कुल 13 कैंडिडेट ने वापस लिये अपने नाम
स्क्रूटनी के बाद मैदान में बचे थे 266 उम्मीदवार
पटना : पटना जिले के चुनाव मैदान में अब 253 उम्मीदवार अपनी जीत के लिए फाइट करेंगे. नाम वापसी के अंतिम दिन 13 उम्मीदवारों ने आठ विधानसभा क्षेत्र से चुनावी रण से हटने का फैसला लिया. सबसे ज्यादा पांच उम्मीदवारों ने मोकामा विधानसभा से नाम वापस लेने का फैसला लिया. इसमें अनंत सिंह की पत्नी निर्दलीय उम्मीदवार नीलम देवी भी शामिल हैं.
इसके साथ ही झारखंड मुक्ति मोरचा से परचा भरने वाले अमित कुमार और शिवसेना के सुनील कुमार ने भी अंतिम दिन नाम वापस ले लिया. बख्तियारपुर, दीघा, पटना साहिब, फतुहा, मसौढ़ी, पालीगंज और बिक्रम विधानसभा से एक-एक उम्मीदवारों ने मैदान से बाहर होने का फैसला किया. इसके पहले स्क्रूटनी तक 266 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. जिला निर्वाचन कार्यालय ने जब स्क्रूटनी की थी, तो 18 उम्मीदवारों को बाहर का रास्ता देखना पड़ा था. उनके आवेदनों में कई प्रकार की त्रुटियां पायी गयी थीं.
मोकामा
अमित कुमार झामुमो
सोनम देवी निर्दलीय
नीलम देवी निर्दलीय
रामाशीष सिंह निर्दलीय
सुनील कुमार शिवसेना
बख्तियारपुर
सरिता देवी निर्दलीय
दीघा
सूरज कुमार सकलोपा
पटना साहिब
मानिक चंद इंटरनेशनल पार्टी
मिंटू राम निर्दलीय
फतुहा
रामजतन चौधरी निर्दलीय
मसौढ़ी
अखिलेश कुमार लोकसेवा दल
पालीगंज
सतनंद यादव निर्दलीय
बिक्रम
राजन कुमार निर्दलीय
एएन कॉलेज से केंद्र हटाने की याचिका पर सुनवाई आज
पटना : पटना उच्च न्यायालय मंगलवार को स्थानीय एएन काॅलेज परिसर से मतगणना केंद्र हटाने संबंधी याचिका की सुनवाई करेगा. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश इकबाल अहमद अंसारी और न्यायाधीश चक्रधारी शरण सिंह की कोर्ट में इस याचिका की सुनवाई होगी. याचिका में कहा गया है कि पटना जिला प्रशासन अधिग्रहण करने से काॅलेज में एक महीने तक पठन-पाठन ठप रहेगा और सड़क बंद हो जाने से लोगों को परेशानी होगी़
कुम्हरार विस क्षेत्र के हर बूथ पर तीन इवीएम
उम्मीदवारों की संख्या 34 होने के कारण बढ़ी इवीएम की संख्या
15 उम्मीदवारों पर इस्तेमाल होती हैं दो इवीएम
पटना : इस विधानसभा चुनाव में कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के सामने तीन इवीएम होंगी और उन्हें उसमें से अपने पसंदीदा उम्मीदवार को चुनना होगा. नामांकन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या 34 होने के कारण कुल तीन इवीएम इस्तेमाल की जाएंगी़ इसके बाद छह विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं, जहां दो इवीएम इस्तेमाल में आएंगी और सात विधानसभा क्षेत्रों में हर बूथ पर एक इवीएम की आवश्यकता होगी.
जिन विस क्षेत्रों में दो इवीएम इस्तेमाल किये जायेंगे, उनमें दीघा, बिक्रम, मसौढ़ी, फुलवारी, पटना साहिब और बांकीपुर शामिल है. मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, फतुहा, दानापुर, मनेर और पालीगंज में हर बूथ पर एक इवीएम इस्तेमाल में आयेंगी. 15 उम्मीदवार और 1 नोटा मिलाकर एक इवीएम में कुल 16 के लिए जगह होती है. नाम वापसी के बाद कुम्हरार में 34 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. इसी वजह से कुम्हरार में तीन इवीएम का इस्तेमाल होगा. कुम्हरार के बाद दीघा विधानसभा में सबसे ज्यादा 31 उम्मीदवार हैं. एक नोटा मिलाकर कुल 32 संख्या होगी, जो दो इवीएम में आ जायेगा.
दूसरे जिलों से आयेगी इवीएम
उम्मीदवारों की बढ़ी संख्या के कारण जिले में जरूरी इवीएम की संख्या भी बढ़ गयी है. पटना जिले को इवीएम के लिए दूसरे जिलों से सेवा लेनी पड़ेगी. जिले में 5250 सेंट्रल यूनिट और 8650 ब्रांच यूनिट इवीएम की जरूरत पड़ेगी. इतनी संख्या में इवीएम कोषांग के पास उपलब्ध नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement