11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा घाटों की जल्द करायी जाये सफाई

– गंदगी देख प्रमंडलीय आयुक्त ने दिया निर्देश – अधिकारियों ने किया घाटों का निरीक्षण पटना : प्रमंडलीय आयुक्त डॉ इएलएसएन बाला प्रसाद ने छठ पर्व की तैयारी को लेकर रविवार को डीएम व नगर आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों के साथ गंगा घाटों का निरीक्षण किया. कई घाटों पर कचरा देख उन्होंने नगर आयुक्त को […]

– गंदगी देख प्रमंडलीय आयुक्त ने दिया निर्देश

– अधिकारियों ने किया घाटों का निरीक्षण

पटना : प्रमंडलीय आयुक्त डॉ इएलएसएन बाला प्रसाद ने छठ पर्व की तैयारी को लेकर रविवार को डीएम नगर आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों के साथ गंगा घाटों का निरीक्षण किया.

कई घाटों पर कचरा देख उन्होंने नगर आयुक्त को जल्द सफाई कराने को कहा. उन्होंने कहा कि अभी गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है. इसलिए तैयारी में काफी मुश्किलें आयेंगी. युद्ध स्तर पर सफाई, बैरिकेडिंग लाइटिंग का काम करना होगा, तभी समय पर पूरा हो पायेगा.

मांगी घाटों की सूची

घाटों की निरीक्षण सुबह 10.45 बजे से शुरू किया गया. सभी आलाधिकारी नाव पर बैठे और पटना सिटी की ओर निकल पड़े. गायघाट, भद्रघाट, महावीर घाट खांजेकला घाट पर कचरे का अंबार था. प्रमंडलीय आयुक्त ने नगर आयुक्त से कहा, इन घाटों पर कचरे का ढेर है. शीघ्र सफाई मजदूरों को लगा कर सफाई कराएं. खाजेकलां घाट से दीदारगंज घाट तक कई जगह कटाव भी हुआ है, जहां बेहतर घाट बनाने को कहा.

डीएम डॉ एन सरवण कुमार ने अनुमंडल पदाधिकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि शीघ्र सभी घाटों का स्थल निरीक्षण कर खतरनाक घाटों की सूची उपलब्ध कराएं, ताकि वहां छठव्रतियों श्रद्धालुओं को जाने से मना किया जा सके. इसके साथ ही कहा गया कि आयोजन समितियों के साथ समन्वय स्थापित कर सभी घाटों पर चेंजिंग रूप्म, पब्लिक एड्रेस सिस्टम और पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था कराएं.

गांधी घाट से दीघा की ओर नहीं निरीक्षण हो सका. निरीक्षण में दौरान डीआइजी सुनील कुमार, एसएसपी मनु महाराज, अपर नगर आयुक्त शशांक शेखर सिन्हा सहित कई आलाधिकारी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें