19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महागंठबंधन से नहीं होगा बिहार का विकास : डॉ मिश्र

पटना : पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र भाजपा के समर्थन में उतर गये हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव में उनकी पार्टी भारतीय जन कांग्रेस(राष्ट्रीय) के 80 हजार सदस्य भाजपा गंठबंधन को सहयोग करेंगे. संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि एक जिम्मेवार नागरिक होने के नाते बिहार के भविष्य के लिए लोगों को जागरूक करना नैतिक […]

पटना : पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र भाजपा के समर्थन में उतर गये हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव में उनकी पार्टी भारतीय जन कांग्रेस(राष्ट्रीय) के 80 हजार सदस्य भाजपा गंठबंधन को सहयोग करेंगे. संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि एक जिम्मेवार नागरिक होने के नाते बिहार के भविष्य के लिए लोगों को जागरूक करना नैतिक कर्तव्य बनता है. इसके लिए भाजपा को समर्थन करने की अपील मतदाताओं से की है. श्री मिश्र ने कहा कि नीतीश-लालू के महागंठबंधन से बिहार का विकास नहीं होगा. विगत 25 साल में बिहार कई मायने में पीछे चला गया.
वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट ने खुलासा किया कि आर्थिक व सामाजिक विकास के मामले में बिहार सबसे फिसड्डी है. सामाजिक, आर्थिक व जातीय सर्वेक्षण रिपोर्ट 2011 के अनुसार बिहार देश का सबसे गरीब व पिछड़ा राज्य है. उन्होंने कहा कि विकास का मुख्य मुद्दा औद्योगीकरण है, लेकिन यहां सब कुछ ठप है. पहले 15 साल में लालू प्रसाद ने कुछ नहीं किया और पिछले दस साल से नीतीश कुमार ने इस पर ध्यान नहीं दिया. राज्य में 36 रूग्ण बंद उद्योग आज तक चालू नहीं हुए, जबकि 1989-90 में तत्कालीन सरकार ने इसके विकास के निर्णय लिये थे. दरभंगा व मुजफ्फरपुर औद्योगिकी प्राधिकार कारगर नहीं हो सका.
गंडक, सोन, कोसी, किउल, बड़ुआ कमांड एरिया डेवलपमेंट ऑथरिटी व कोसी विकास प्राधिकार 25 वर्ष से निष्क्रिय है. बंद पड़ी सोलह चीनी मील चालू नहीं हो सकी है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद के कुशासन से मुक्ति के लिए नीतीश कुमार को समर्थन जरूर दिया था, लेकिन लालू प्रसाद के साथ जाने के कारण समर्थन वापस ले लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें