11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो

पीयू एनएसएस ने स्वच्छता के साथ ‌वोट देने के लिए किया जागरूक पटना : पटना विवि के दरभंगा हाउस परिसर में एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी सामाजिक विज्ञान संकाय के डॉ. सुनीता राय एवं पीएमआइआर विभाग के अध्यक्ष डॉ शरद परवल के नेतृत्व में ग्रामीण प्रबंधन विभाग एवं पीएमआइआर विभाग के शिक्षक, छात्र–छात्राओं तथा कर्मचारियों ने दरभंगा […]

पीयू एनएसएस ने स्वच्छता के साथ ‌वोट देने के लिए किया जागरूक
पटना : पटना विवि के दरभंगा हाउस परिसर में एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी सामाजिक विज्ञान संकाय के डॉ. सुनीता राय एवं पीएमआइआर विभाग के अध्यक्ष डॉ शरद परवल के नेतृत्व में ग्रामीण प्रबंधन विभाग एवं पीएमआइआर विभाग के शिक्षक, छात्र–छात्राओं तथा कर्मचारियों ने दरभंगा हाउस परिसर में स्वच्छता अभियान के जरिये छात्रों को वोट देने के लिए भी प्रेरित किया. दरभंगा हाउस में फैली गंदगी की सफाई की गयी. तकरीबन दो घंटे सफाई अभियान चला. इसके बाद डेंगू के प्रकोप से बचाव के लिए नगर निगम द्वारा धुआं का भी छिड़काव किया गया.
मताधिकार का सम्मान करें, पहले चलो मतदान करें : इस अवसर पर पटना विवि के एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ अतुल पाण्डेय एवं कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सुनीता राय ने सभी छात्र–छात्राओं से सफाई अभियान को सतत चलाने के लिए एक शपथ भी दिलवायी. वोटरों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए दरभंगा हाउस से अशोक राजपथ तक ह्यूमन चेन बनाकर छात्र–छात्राओं ने जागरूकता वाले स्लोगन की तख्तियां हाथों में लिए जागरूकता अभियान चलाया. जागरूकता संबंधी स्लोगन–‘मतदान केन्द्र पर जाना है, मतदान कर लोकतंत्र का पर्व मनाना है’, ‘मताधिकार का सम्मान करें, पहले चलो मतदान करें’, ‘सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो’ के नारे भी लगाए.
इस अवसर पर पटना कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ नवल किशोर चौधरी, प्रो माया शंकर इतिहास विभाग, डॉ कुमुदनी सिन्हा अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष, डॉ कृष्णनन्दन प्रसाद, श्रीमती शबाना नबी, डॉ सतीश कुमार, प्रो रंजन कुमार इतिहास विभाग ने भी कार्यक्रम में भाग लिया. एनएसएस की मुख्य वोलंटियर में बिपिन राय, सिद्धार्थ शंकर, आसिफ रजा, अभय राणा, प्रशांत भारद्वाज, दिव्या भारद्वाज, उमा कुमारी, रेशमी सिन्हा, शशि रंजन, बलराम कृष्ण, कुणाल कुमार, जॉली प्रकाश ने मुख्य भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें