धरती का सबसे पावरफुल फोन होगा यू यूटोपियाप्रमुख स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स की सब्सिड्री इकाई यू टेलीवेंचर्स ने अपने आने वाले हाइ-एंड स्मार्टफोन की जानकारी को साझा कर दिया है. कंपनी के संस्थापक राहुल शर्मा ने एक ट्वीट करके बताया कि धरती के सबसे पावरफुल फोन यू यूटोपिया को भारत में लांच किया जायेगा. ट्वीट में कंपनी के फोरम का लिंक दिया गया था, जिसमें राहुल शर्मा द्वारा लिखा गया था कि यू यूटोपिया को आखिरी टच दिया जा रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यू यूनिक मोबाइल लांच से पहले यू550 हैंडसेट को गीकबेंच लिस्टिंग एवं भारत की इंपोर्ट/एक्सपोर्ट मेनिफेस्ट साइट पर भी सितंबर में देखा गया था. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कंपनी द्वारा जारी हाइ-एंड स्मार्टफोन का टीजर यू550 ही हो सकता है. इसकी पुष्टि राहुल शर्मा ने गत माह एक ट्वीट में भी की थी कि यू यूनिक के बाद अब एक पावरफुल हैंडसेट की बारी है. जहां तक इसकी स्पेस्फिकेशन की बात है, तो यू यू5050 एक हाइ-एंड डिवाइस है, जिसमें 1.5 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 810 (एमएसएम8994) प्रोसेसर हो सकता है. इसमें 5.2 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले हो सकता है. यह एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप पर आधारित सायनोजेन ओएस पर काम करेगा. इसमें 4 जीबी का रैम हो सकता है. यह माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेगा. यू5050 को सिंगल कोर टेस्ट में 1353 और मल्टीकोर टेस्ट में 4622 का स्कोर मिला. यह डुअल सिम मोबाइल हो सकता है. इसको 20,295-20,752 रुपये में चीन से लाया गया है, तो जाहिर-सी बात है कि इसकी कीमत इससे कुछ अधिक ही हो सकती है.
BREAKING NEWS
धरती का सबसे पावरफुल फोन होगा यू यूटोपिया
धरती का सबसे पावरफुल फोन होगा यू यूटोपियाप्रमुख स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स की सब्सिड्री इकाई यू टेलीवेंचर्स ने अपने आने वाले हाइ-एंड स्मार्टफोन की जानकारी को साझा कर दिया है. कंपनी के संस्थापक राहुल शर्मा ने एक ट्वीट करके बताया कि धरती के सबसे पावरफुल फोन यू यूटोपिया को भारत में लांच किया जायेगा. ट्वीट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement