Advertisement
निर्दलीय रमेश की संपत्ति 928 करोड़
पटना/बिक्रम : बिक्रम विधानसभा क्षेत्र से गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल करने वाले नौबतपुर प्रखंड के कोपा कला गांव निवासी रमेश कुमार शर्मा अरबपति हैं. शपथपत्र के मुताबिक इनके और इनकी पत्नी लता शर्मा व दोनों बच्चों विवेक कुमार और विकास कुमार के पास कुल मिला कर करीब 928 करोड़ की संपत्ति है. इनकी संपत्ति […]
पटना/बिक्रम : बिक्रम विधानसभा क्षेत्र से गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल करने वाले नौबतपुर प्रखंड के कोपा कला गांव निवासी रमेश कुमार शर्मा अरबपति हैं. शपथपत्र के मुताबिक इनके और इनकी पत्नी लता शर्मा व दोनों बच्चों विवेक कुमार और विकास कुमार के पास कुल मिला कर करीब 928 करोड़ की संपत्ति है. इनकी संपत्ति नौबतपुर से लेकर गुजरात के भावनगर और मुंबई के अंधेरी इलाके तक फैली है. रमेश शर्मा ने अपने शपथपत्र में 24 करोड़ रुपये की चल और करीब 904 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति का जिक्र किया है.
हाथ में 4.55 लाख, बैंक बैलेंस 9.16 करोड़ : शपथपत्र के अनुसार रमेश शर्मा के पास 10.54 करोड़, पत्नी के पास 10.87 लाख और दोनों बेटों के पास क्रमश: 1.92 करोड़ और 57 लाख रुपये की चल संपत्ति है. रमेश शर्मा के हाथ में 4.55 लाख नकद और 13.50 लाख रुपये का आधा किलो सोना है. उनकी पत्नी ने अपने पास 1.32 करोड़ रुपये का पांच किलो सोना रखा हुआ है.
53 एकड़ से अधिक जमीन, नौबतपुर में सिनेमा हॉल
रमेश शर्मा व उनकी पत्नी के पास कुल मिला कर 846 करोड़ की 53 एकड़ से अधिक कृषि योग्य भूमि है. इसके अलावा उनके, पत्नी व दोनों बच्चों के नाम पर 57 करोड़ रुपये से अधिक का वाणिज्यिक भवन है. जमीन वमकान का ब्योरा उन्होंने अपने अनुलग्नक कागजात में दिया है, जिसे चुनाव आयोग के वेबसाइट पर नहीं डाला गया है.
भावनगर में शिपिंग कंपनी, मुंबई में फिल्म स्टूडियो
अभ्यर्थी के वकील ने बताया कि इसमें 36 एकड़ 83 डिसमिल जमीन मुंबई और कोपा कला गांव में है. 16.5 एकड़ जमीन पत्नी लता शर्मा के नाम से मुंबई में है, जिसकी कीमत 200 करोड़ रुपये है. 24 करोड़ रुपये के कई अपार्टमेंट भी हैं. गुजरात के भावनगर में उनका शिपिंग का कारोबार भी है. यहां पर उनके नाम से कई होटल भी हैं. उनके पास बीएमडब्ल्यू से लेकर मर्सिडीज सहित आधा दर्जन गाड़ियां शामिल हैं.
लड़ा था वर्ष 2005 का विधानसभा चुनाव
रमेश शर्मा वर्ष 2005 का विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं, मगर उन्हें सफलता नहीं मिल पायी. रमेश शर्मा ने दावा किया कि उनको लगभग हर बूथ पर कुछ-न-कुछ वोट मिले थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement