दो सर्वे में नीतीश सरकार, एक में एनडीए आगेसीएनएनआइबीए-एक्सिस महागंठबंधन : 137एनडीए : 95अन्य-11 सीटइंडिया टुडे-सिसरो महागंठबंधन : 122एनडीए : 111अन्य-10 इंडिया टीवी-सी वोटरमहागंठबंधन : 116एनडीए : 119अन्य-08 नयी दिल्ली. गुरुवार को आये तीन चुनाव सर्वे (फाइनल) में से दो में नीतीश कुमार और लालू प्रसाद के नेतृत्ववाले महागंठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया है, जबकि एक में एनडीए को अागे बताया गया है, लेकिन उसे बहुमत से दूर रहने की संभावना जतायी गयी है. सीएनएनआइबीएन-एक्सिस के सर्वे के अनुसार महागंठबंधन को 243 सीटवाली बिहार विधानसभा में 137 (+-8) सीटें मिल सकती हैं. वहीं, एनडीए (भाजपा+लोजपा+रालोसपा+हम) को 95 (+-8) सीटें मिल सकती हैं. सर्वे के मुताबिक, सपा, बसपा, एनसीपी, एमआइएम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ेगा. ये सभी मिल कर सिर्फ 11 (+-3) सीटें हासिल कर रहे हैं. महाबंधन में जदयू को 69 व राजद को 48 सीटों पर जीत मिल सकती है. दोनों दल 101-101 सीटों पर लड़ रहे हैं. सबसे अहम बात है कि कांग्रेस के 40 में से 20 सीटें जीतने के आसार दिखायी दे रहे हैं. एनडीए में बड़े घटक भाजपा 160 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और सर्वे में उसके 82 सीटें जीतने का अनुमान है. रामविलास पासवान की लोजपा मात्र दो सीटों पर जीतती दिखाई दे रही है, जबकि जीतनराम मांझी के ‘हम’ को आठ सीटें मिलने का अनुमान हैं. रालोसपा तीन सीटें मिलती दिख रही हैं. इंडिया टुडे-सिसरो के सर्वे के मुताबिक, महागंठबंधन को 122, एनडीए को 111 और अन्य को 10 सीटें मिलने के आसार हैं. महागंठबंधन और एनडीए के बीच दो वोट प्रतिशत का अंतर रहने का अनुमान लगाया गया है. इसके सितंबर में आये पहले सर्वे में महगंठबंधन को 40% वोट के साथ 106 सीटें, जबकि एनडीए को 42% वोट के साथ 125 सीटें मिलने का अनुमान किया गया था. सीएम पद के लिए नीतीश कुमार 38% वोट के साथ सबसे लोकप्रिय हैं, जबकि 22% वोट के साथ सुशील मोदी दूसरे स्थान पर हैं. लालू प्रसाद को नौ, जीतन राम मांझी को छह, रामविलास पासवान को चार व राबड़ी देवी को एक प्रतिशत वोट मिले हैं. इंडिया टीवी-सी वोटर के सर्वे के अनुसार एनडीए को बहुमत से तीन सीटें कम यानी 119 सीटों पर जीत मिलने की संभावना है, जबकि महागठबंधन को 116 सीटें मिलने की संभावना है. आठ सीटें अन्य को मिलने की संभावना व्यक्त की गयी है. एनडीए को को 43%, जबकि महागंठबंधन को 41% वोट मिलने का अनुमान है. एक दिन पहले बुधवार को आये एबीपी-नीलसन सर्वे (फाइनल) में एनडीए को बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया था. इसमें एनडीए को 128, महागंठबंधन को 112 व अन्य को तीन सीटें मिलने की संभावना जतायी गयी थी.
दो सर्वे में नीतीश सरकार, एक में एनडीए आगे
दो सर्वे में नीतीश सरकार, एक में एनडीए आगेसीएनएनआइबीए-एक्सिस महागंठबंधन : 137एनडीए : 95अन्य-11 सीटइंडिया टुडे-सिसरो महागंठबंधन : 122एनडीए : 111अन्य-10 इंडिया टीवी-सी वोटरमहागंठबंधन : 116एनडीए : 119अन्य-08 नयी दिल्ली. गुरुवार को आये तीन चुनाव सर्वे (फाइनल) में से दो में नीतीश कुमार और लालू प्रसाद के नेतृत्ववाले महागंठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement