10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टैलेंट दिखाओं और स्कॉलरशिप पाओ

टैलेंट दिखाओं और स्कॉलरशिप पाओलाइफ रिपोर्टर. पटनायदि कोई स्टूडेंट स्कॉलरशिप पाने की इच्छा रखता है, तो उसे सबसे पहले अपने टैलेंट को निखारना होगा. इसके लिए जरूरी है कि स्टूडेंट्स की हर सब्जेक्ट पर मजबूत पकड़ हो. दरअसल, स्टूडेंट्स के टैलेंट को परखने के लिए गवर्नमेंट नेशनल-इंटरनेशनल लेवल के कई एग्जाम कंडक्ट करवाती है. उनमें […]

टैलेंट दिखाओं और स्कॉलरशिप पाओलाइफ रिपोर्टर. पटनायदि कोई स्टूडेंट स्कॉलरशिप पाने की इच्छा रखता है, तो उसे सबसे पहले अपने टैलेंट को निखारना होगा. इसके लिए जरूरी है कि स्टूडेंट्स की हर सब्जेक्ट पर मजबूत पकड़ हो. दरअसल, स्टूडेंट्स के टैलेंट को परखने के लिए गवर्नमेंट नेशनल-इंटरनेशनल लेवल के कई एग्जाम कंडक्ट करवाती है. उनमें से दो एग्जाम के बारे में हम आपको बता रहे हैं. नेशनल लेवल साइंस टैलेंट सर्च एग्जाम (एनएसटीएसइ)मैथ्स और साइंस में स्टूडेंट्स की समझ को परखने के लिए यूनिफाइड काउंसिल भारत और विदेशों में रह रहे प्रवासी भारतीयों के लिए एनएसटीएसइ का आयोजन करती है. कौन कर सकता है अप्लाई : इसमें 1 से 10वीं तक के स्टूडेंट्स और 11-12वीं के साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट्स भाग ले सकते हैं. सिलेबस और पेपर : इसमें सीबीएसइ, आइसीएसइ और तमाम राज्य बोर्ड्स में लागू साइंस और मैथ्स का सिलेबस होता है. दो से क्लास तीन तक के पेेपर में 50.75 और चार से क्लास 12 तक के 100 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल होते हैं, जिसके लिए 90 मिनट का समय दिया जाता है. पेपर का ट्रेंड जानने के लिए स्टूडेंट्स लास्ट ईयर के पेपर्स की जानकारी इसकी वेबसाइट से ले सकते हैं. सलेक्शन : एनएसटीएस एग्जाम दो लेवल पर होता है. स्टेट लेवल का पहला पेपर चार दिसंबर को होगा. यह स्टूडेंट्स के स्कूल में होगा. हर क्लास में फर्स्ट लेवल पर टॉप 500 स्टूडेंट्स एग्जाम के दूसरे लेवल में जा सकते हैं. नेशनल लेवल का सेकेंड लेवल एग्जाम एनएसटीएसइ के स्टेट हेडक्वार्टर में आयोजित किया जायेगा. दो लाख का इनाम एग्जाम में सबसे ज्यादा मार्क्स पाने वाले स्टूडेंट को एनएसटीएसइ टॉपर के तौर पर दो लाख रुपये की रकम दी जाती है. हर क्लास में पहले तीन स्थान पाने वाले स्टूडेंट्स को पर्सनल कंप्यूटर, मोमेंटो और मेडल, चार से 10वें स्थान तक आने वाले स्टूडेंट्स को एक हजार रुपये, 11 से 25वें स्थान पर आने वाले स्टूडेंट्स को 500 रुपये दिए जाते हैं. ऐसे करें अप्लाइ : एग्जाम देने के इच्छुक स्टूडेंट्स……………………………………… वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करके अपने स्कूल के जरिये भेज सकते हैं. रजिस्ट्रेशन फीस : 120 रुपये लास्ट डेट : 10 अक्तूबर————————ऑल इंडिया टैलेंट अवॉर्ड (एआइटीएस) 2015चिल्ड्रंस एजुकेशन ट्रस्ट एंड मैनेजमेंट सोसायटी और इंटरनेशनल चाइल्ड इक्विटी फंड (आइएनसीइएफ) के सहयोग से टैलेंटेड स्टूडेंट्स को यह स्कॉलरशिप दी जाती है. कौन कर सकता है अप्लाई : पांच से 12वीं तक के स्टूडेंट्स. एनआरआइ स्टूडेंट्स भी शामिल हो सकते हैं. सलेक्शन क्राइटेरिया : स्कॉलरशिप के लिए क्लास बेस्ड पर चार ग्रुप बनाये गये हैं, जिनके अलग-अलग एग्जाम होंगे. उनमें ए (क्लास5-6), बी (क्लास 7-8), सी (क्लास 9-10) और डी (क्लास 11-12). यह एग्जाम रिटेन और ओरल होगा. रिटेन पेपर पांच या छह दिसंबर को होगा. लिखित पेपर इंगलिश, जनरल साइंस, मैथ्स और जनरल नॉलेज सब्जेक्ट पर बेस्ड होगा. ग्रुप वाइस एग्जाम : सलेक्टेड स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप के तौर पर दो साल की अवधि के लिए रकम दी जाती है, जो ग्रुप वाइस निधार्रित है. ग्रुप ए : 600 रुपये महीनेग्रुप बी : 600 रुपये महीना या अधिकतम 7200 रुपये सालानाग्रुप सी : 800 रुपये महीना या अधिकतम 9600 रुपये सालानाग्रुप डी : 800 रुपये महीना या अधिकतम 7200 रुपये सालानाऐसे करें अप्लाई : स्टूडेंट्स अपने स्कूल के जरिये या पर्सनली भी अप्लाई कर सकते हैं. वेबसाइट………………………… से भी जानकारी ले सकते हैं. रजिस्ट्रेशन फीस : स्कूल के जरिये रजिस्ट्रेशन करवाने पर ग्रुप ए और बी के कैंडिडेट्स को 180 रुपये लगेंगे, जबकि ग्रुप सी और डी के लिए 200 रुपये. अप्लाई करने की ल्साट डेट निकल चुकी है. इसलिए इसमें हिस्सा लेने के इच्छुक स्टूडेंट्स अब भी 30 रुपये बतौर लेट फीस के साथ अप्लाई कर सकते हैं. लेट फीस की लास्ट डेट : 12 अक्तूबर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें