11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रजिस्ट्रेशन शुल्क में अवैध वसूली पर छात्रों का हंगामा

प्राचार्य ने कहा, शुल्क के साथ अनुपस्थित छात्रों से लिया जा रहा है फाइन मसौढ़ी : मसौढ़ी के गिरिजा कुंवर उच्च माध्यमिक विद्यालय में इंटर के रजिस्ट्रेशन में विद्यालय प्रशासन की ओर से प्रत्येक छात्रों से निर्धारित राशि 350 की जगह 500 रुपये वसूले जाने पर भड़के छात्रों ने बुधवार को प्राचार्य के कक्ष में […]

प्राचार्य ने कहा, शुल्क के साथ अनुपस्थित छात्रों से लिया जा रहा है फाइन
मसौढ़ी : मसौढ़ी के गिरिजा कुंवर उच्च माध्यमिक विद्यालय में इंटर के रजिस्ट्रेशन में विद्यालय प्रशासन की ओर से प्रत्येक छात्रों से निर्धारित राशि 350 की जगह 500 रुपये वसूले जाने पर भड़के छात्रों ने बुधवार को प्राचार्य के कक्ष में जम कर हंगामा किया.
सोमी कुमारी, रौशनी कुमारी, दूजा कुमारी, सीमा कुमारी, सूरज कुमार, पिंटू कुमार, अमित कुमार, राजकुमार, जितेंद्र आनंद ने बताया कि सोमवार से शुरू हुए इंटर के रजिस्ट्रेशन शुल्क में विद्यालय प्राचार्य की ओर से घोर मनमानी की जा रही है. रजिस्ट्रेशन का निर्धारित शुल्क 350 रुपये है, इसमें ओएमआर का शुल्क भी शामिल है. लेकिन, छात्रों से 150 रुपये अतिरिक्त वसूला जा रहा है. हमने जब इसका विरोध किया, तो प्राचार्य ने रजिस्ट्रेशन रद्द करने की धमकी दे डाली. इतना ही नहीं शुल्क जमा करने के बाद भी हमें रसीद तक नहीं दिया जा रहा है. मांगने पर प्राचार्य टाल-मटोल कर रहे है.
मैट्रिक के रजिस्ट्रेशन में भी लिये गये थे अधिक पैसे : इधर, प्राचार्य नवल किशोर शर्मा से पूछा गया, तो उन्होनें पहले तो कुछ भी बताने से इंकार किया. लेकिन, बाद में कहा कि जो छात्र विद्यालय से बराबर अनुपस्थित रहे है उनसे फाइन लिया जा रहा है. इस पर जब उनसे पूछा गया कि अब तक कितने छात्र विद्यालय से अनुपस्थित रहे हैं, तो उन्होनें कुछ भी बताने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि वे इस बारे में मीडियाकर्मी से कुछ भी नहीं बतायेंगे.
दूसरी ओर मैट्रिक के रजिस्ट्रेशन में भी प्राचार्य द्वारा निर्धारित शुल्क से 45 रुपए अधिक वसूले जाने की शिकायत भी छात्रों ने की है. इसको लेकर विद्यालय के छात्रों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला अधिकारी तथा अनुमंडल पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है.
बता दें कि गिरिजा कुंवर उच्च माध्यमिक विद्यालय में इंटर सायंस के कुल 118 और आटर्स में 23 छात्र हैं. इन सभी से रजिस्ट्रेशन शुल्क लिया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें