Advertisement
जुमला बाबू, बिहार की जनता सब जानती है : लालू
पटना. कुत्ते पालने वाले हम गो-पालकों को न सिखाये. भाजपा वालों के घर में गाय नहीं कुत्ते बंधे रहते है और घर के बाहर लिखा होता है कुत्तों से सावधान. हमारी पवित्र गो-माता के बारे में बात करने से पहले इन पाखंिडयों से पूछो गो सेवा करने हेतु इनमें से कितनों के पास अपनी गोशाला […]
पटना. कुत्ते पालने वाले हम गो-पालकों को न सिखाये. भाजपा वालों के घर में गाय नहीं कुत्ते बंधे रहते है और घर के बाहर लिखा होता है कुत्तों से सावधान. हमारी पवित्र गो-माता के बारे में बात करने से पहले इन पाखंिडयों से पूछो गो सेवा करने हेतु इनमें से कितनों के पास अपनी गोशाला है. मेरी गोशाला में हरदम सौ से पांच सौं गायें रहती हैं.
हमारे कुल देवता से लेकर अब तक हमलोगाें को गाया माता पालने का गौरवशाली इितहास रहा है. ये अफवाह पार्टी के लोग बहुत बुरी तरह हार रहे हैं, जब इन्हें कुछ मुद्दा नहीं िमला, तो अपने पुराने आजमाये हुए सांप्रदायिक ढर्रे पर आ गये हैं. कहां गया भाजपा का छद्म िवकास का एजेंडा? ये िबहार है जुमला बाबू. जनता तुम्हारी तुच्छ करतूतों को भली भांति जानती है. बीजेपी जनाधारविहीन, जुझारुहीन, नेतृत्वहीन,अर्थ-हीन, कर्म-हीन, आदर्श-हीन, विवेक-हीन लोगों का झुंड है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement