13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा चौहरमल से मिलती है प्रेरणा : रामविलास

मोकामा: बाबा चौहरमल ने दलितों-पिछड़ों को संघर्ष की राह दिखायी थी. उनके द्वारा दिखाये गये रास्ते पर ही पासवान समाज चलता है. बाबा चौहरमल ने शोषण और अत्याचार के खिलाफ लगातार आवाज उठायी थी और पासवान समाज भी अपनी ताकत और क्षमता से अत्याचार का विरोध करता है. ये बातें लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास […]

मोकामा: बाबा चौहरमल ने दलितों-पिछड़ों को संघर्ष की राह दिखायी थी. उनके द्वारा दिखाये गये रास्ते पर ही पासवान समाज चलता है. बाबा चौहरमल ने शोषण और अत्याचार के खिलाफ लगातार आवाज उठायी थी और पासवान समाज भी अपनी ताकत और क्षमता से अत्याचार का विरोध करता है. ये बातें लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान ने गुरुवार को घोसवरी के चाराडीह में आयोजित बाबा चौहरमल महोत्सव को संबोधित करते हुए कहीं.फिल्म अभिनेता चिराग पासवान भी समारोह में मौजूद थे.

सरकार को कहें गुडबाय
चिकनी -चुपड़ी बातें कर नीतीश सत्ता पर काबिज हो गये, पर लगे हैं समाज को बांटने में. मौजूदा सरकार ने जनता का अधिकार छीन लिया है. अब इस सरकार को गुडबाय कहने का समय आ गया है. उक्त बातें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेटे तेज प्रताप ने चौहरमल महोत्सव में कहीं.

कांग्रेस सभी वर्गो की हिमायती :
दलितों-पिछड़ों के नाम पर राजनीति करनेवाले भूल जाते हैं कि कांग्रेस पार्टी दलितों की असली हिमायती है. उक्त बातें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी ने चौहरमल मेले में कहीं. मौके पर पूर्व सांसद ब्रह्नादेव आनंद पासवान, सरदार गुरुजीत सिंह आदि मौजूद थे.

चिराग पासवान का भव्य स्वागत
बख्तियारपुर प्रतिनिधि के अनुसार चौहरमल महोत्सव में शामिल होने के लिए चाराडीह (मोकामा) जा रहे लोजपा सुप्रीमो राम विलास पासवान व उनके पुत्र चिराग पासवान का एनएच-31 पर बख्तियारपुर में भोला पांडेय के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया.

निकलेगा जुलूस
फुलवारीशरीफ प्रतिनिधि के अनुसार शिरोमणि बाबा चौहरमल स्मारक निर्माण समिति 30 अप्रैल से दो दिवसीय वीर चौहरमल जयंती समारोह का आयोजन करेगी. इसे लेकर गुरुवार को बैठक की गयी. अध्यक्षता दिनेश पासवान ने की. 30 अप्रैल को आंबेडकर चौक, चितकोहरा से जुलूस निकलेगा, जो चौहरमल नगर पार्क तक जायेगा, जहां सभा होगी.

जुलूस का नेतृत्व राजद के युवा नेता तेज प्रताप यादव करेंगे. समारोह में एक मई को लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान शामिल होंगे. मौके पर संस्थापक प्यारे लाल, राजेश कुंदन, श्याम बिहारी सिन्हा, रामबाबू पासवान, अमरनाथ पासवान व बबलू कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें